स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने पिंक बॉल टेस्ट में जोरदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन तिहरा शतक जड़कर नया इतिहास रच दिया है।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 589 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी। जवाब में पकिस्तान ने समाचार लिखे जाने तक पहली पारी में दो विकेट पर 34 रन बना लिए है। पिंक बॉल से ट्रिपल सेंचुरी लगाने के मामले में डेविड वॉर्नर विश्व के दूसरे खिलाड़ी है। वॉर्नर से पहले पाकिस्तान के अजहर अली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तिहरा शतक ठोंका था।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद डेविड वार्नर(335 नाबाद) और मार्नस लाबुशाने (162) रन की पारी के बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट पर 589 रन का बड़ा स्कोर बनाकर पाकिस्तान पर शिकंजा कस दिया है।
डेविड वॉर्नर ने पहले दिन 156 गेंद पर 12 चौके लगाकर अपना जोरदार सैकड़ा जड़ा। इसके बाद दूसरे दिन उन्होंने 260 गेंद पर 23 चौके की मदद से अपने दोहरा शतक पूरा किया था। इतना ही नहीं वार्नर का धमाकेदार का खेल दूसरे दिन भी जारी रहा और 389 गेंद पर वार्नर ने 37 चौके लगाते हुए 300 रन का आंकड़ा पार कर लिया।