जुबिली न्यूज डेस्क
हरियाणा के गुरुग्राम में कॉल गर्ल उपलब्ध कराने के नाम पर ठगी और लूट का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दिल्ली निवासी युवक से ना सिर्फ मारपीट की गई, बल्कि उसके खाते से करीब 59,500 रुपये भी ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिए गए। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो महिलाओं समेत कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
होटल से कार में बिठाकर की पिटाई
पीड़ित युवक ने पुलिस को बताया कि उसने गुरुग्राम के चकरपुर स्थित होटल में कमरा बुक किया था। इसके बाद ऑनलाइन एक नंबर मिला, जिस पर उसने व्हाट्सएप के जरिए संपर्क किया। थोड़ी देर बाद एक कार आई और युवक को उसमें बैठने के लिए कहा गया। जैसे ही वह कार में बैठा, आरोपियों ने उसे धमकाते हुए पैसे मांगे। मना करने पर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी गई।
आरोपियों में दो महिलाएं भी शामिल थीं, जिन्होंने मिलकर युवक का मोबाइल छीना और बैंक खाते से हजारों रुपये उड़ा लिए।
कार और हथियार बरामद
शिकायत दर्ज होते ही पुलिस ने सेक्टर-29 थाने में मामला दर्ज कर लिया। गुरुग्राम पुलिस की अपराध शाखा ने कार्रवाई करते हुए सेक्टर-39 इलाके से सभी छह आरोपियों को धर दबोचा। आरोपियों की पहचान मुस्कान (उत्तराखंड), ललिता (उत्तर प्रदेश), और राजस्थान निवासी सौरभ अरोड़ा, प्रदीप मीना, सोनू चौधरी और जय प्रकाश शर्मा के रूप में हुई है।
पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने जानकारी दी कि आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल की गई कार और चाकू भी बरामद कर लिया गया है। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी प्रदीप मीना पर पहले से भी गुरुग्राम में लूट का मामला दर्ज है।
कोर्ट में पेश कर रिमांड पर भेजा जाएगा
पुलिस ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि आगे की पूछताछ और बरामदगी की जा सके। मामले में नियमानुसार कार्रवाई जारी है।
सोशल मीडिया पर भी इस मामले को लेकर यूजर्स ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। किसी ने सलाह दी, “भाई, इससे अच्छा ओयो बुक कर लेता!”, तो किसी ने लिखा, “बुरे काम का बुरा अंजाम।”