जुबिली स्पेशल डेस्क
कई लोग ऐसे है जो अपनी शादी का अरमान पालते हैं। इतना ही नहीं शादी को लेकर कई तरह के सपने देखते हैं। जैसे कोई लडक़ी अपने होने वाले पति को लेकर काफी गम्भीर रहती है।
उनके कई सपने होते हैं कि उनका सपनों का राजकुमार कैसा होगा वो क्या करता होगा। ठीक इसी तरह लडक़ा भी अपनी होने वाली दुल्हन को लेकर काफी उत्सुक रहता है।
उसके सपनों की राजकुमारी कैसी होगी, देखने में कैसी होगी उसकी खुशी के लिए वो सबकुछ करने को तैयार रहते हैं लेकिन सोशल मीडिया पर एक लड़की की स्टोरी काफी वायरल हो रही है। लड़की ने अपनी सुहागरात का ऐसा किस्सा सुनाया है, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
दरअसल उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दोनों की शादी गोवा में होती है। दो हाईप्राफाइल परिवार के बेटे और बेटी की शादी को लेकर काफी उत्साहित थे। शादी में पैसा जमकर बहाया गया। आलम तो ये रहा कि गोवा में एक आलीशान रिसॉर्ट बुक किया जाता है और मेहमानों को प्लेन से गोवा ले जाया गया।
इसके बाद शादी भी हो जाती है और सभी लोग इस शादी को लेकर काफी खुश थे और लोगों ने खूब इन्जॉय भी किया है लेकिन इसके बाद की जो कहानी वो काफी हैरान करने वाली है। सुहागरात के दिन ऐसा क्या हुआ कि खुशी गम में बदल गई इसके बाद दोनों परिवार में विवाद की नौबत आ गई।
दुल्हन ने सुहागरात पर पति को कहा कि मैं किसी और से प्यार करती हूं. मैं किसी और की हूं. किसी दूसरे का उस पर कोई हक नहीं है। मैंने यह शादी सिर्फ परिवार के दबाव में आकर की है. पत्नी की बात सुन पति हैरान रह गया। इतना ही नहीं मामला पुलिस से लेकर कोर्ट तक पहुंच गया है।
स्थानीय मीडिया की माने तो कानपुर के दो कारोबारी परिवार के बीच रिश्ता तय हुआ था और काफी धूमधाम से शादी की गई। गोवा में ये शादी 2021 में हुई थी लेकिन पहली रात को तब विवाद हो गया जब पत्नी से सुहागरात वाले दिन वो किसी और से प्यार करती है. उसने यह शादी सिर्फ परिवार के दबाव में आकर की है। मामला यहीं पर खत्म नहीं हुआ बल्कि प्रेमी का आना-जाना भी शुरू हो गया था। युवक का कहना है कि अगर उसकी बात पर यकीन नहीं हो रहा है तो सीसीटीवी फुटेज देख ले ताकि सच सामने आ जायेगा। मामला अब पुलिस के पास जा पहुंचा है और अभी तक इस पर कोई एक्शन नहीं लिया है।