लंदन। ब्रिटेन की आतंकवाद निरोधी पुलिस को सूचना मिली थी कि हीथ्रो एयरपोर्ट, वाटरलू स्टेशन और सिटी एयरपोर्ट पर बम है। जब पुलिस वहां जांच करने पहुंची तो तीन छोटे-छोटे बैग में कुछ विस्फोटक मिले। पुलिस का कहना है कि हीथ्रो एयरपोर्ट पर जांच के दौरान जब बैग खोला गया तो उसमें एक डिवाइस थी। जिसे खोलने पर उसमें खोलते ही आग निकली। हालांकि, इस घटना में कोई नुकसान नहीं हुआ।
जब पैकेट से आग निकलने पर ऐतियात के तौर पर पास की एक बिल्डिंग को खाली करा दिया गया। अधिकारियों का कहना है कि यह बिल्डिंग एयरपोर्ट का हिस्सा नहीं है और इससे उड़ानें प्रभावित नहीं हुई हैं।
दूसरा बैग सिटी एयरपोर्ट पर मिला था और तीसरा वाटरलू स्टेशन के मेल रूम में। रेलवे स्टेशन के पास मिले पैकेज को नहीं खोला गया है। अधिकारियों का कहना है कि मेट पुलिस काउंटर टेररिज्म कमांड इस घटना को एक दूसरे से जोड़कर देख रही है। फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है। https://www.jubileepost.in