Monday - 28 October 2024 - 11:55 PM

डूब गया बॉलीवुड का चमकता सितारा, रेप में हुई 7 साल जेल, जिसने लगाया आरोप उसी ने बताया बेगुनाह

जुबिली न्यूज डेस्क 

नई दिल्ली: किसी की एक गलती ने किसी के लिए कितनी बड़ी सजा बन सकती है ये आप सोच भी नहीं सकते है, ऐसी ही एक घटना बॉलीवुड के एक चमकते सितारे की है. जो बेगुनाह होते हुए भी 7 साल तक जेल की सजा कटी. हस बात कर रहे है बॉलीवुड के चमकते सितारे शाइनी आहूजा की जिसे रेप केस में 7 साल की सजा सुनाई गई थी.

बता दे कि साल 2009 की बात है. शाइनी आहूजा पर उनकी नौकरानी ने रेप का आरोप लगाया. फिर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी. शाइनी जब तक जेल में रहे, पश्चाताप की आग में जलते रहे. उन्होंने तब कहा था कि वे अपराध की गंभीरता को समझ नहीं पाए थे. करीब 3 महीने बाद, वे जमानत पर जेल से बाहर आ गए. जिस महिला ने उन पर रेप का आरोप लगाया था, वह अपने बयान से मुकर गईं. हालांकि, कोर्ट ने 2011 में उन्हें 7 साल की सजा सुनाई.

शाइनी आहूजा को बताया बेगुनाह 

शाइनी ने फिर कोर्ट में अपील करने के बाद अपनी सफाई में कहा था कि उनके बीच जो कुछ भी हुआ, वह दोनों की रजामंदी से था. महिला ने भी अपने बयान में शाइनी को बेगुनाह बताया और कहा कि उसने शाइनी के घर पर काम दिलवाने वाली महिला के कहने पर शिकायत की थी. इसके बाद, शाइनी को बेल पर रिहा कर दिया गया.

शाइनी आहूजा से फिल्म प्रोड्यूसर्स ने मोड़ा मुंह

शाइनी जेल से बाहर थे, पर इस घटना ने लोगों के सामने उनकी इमेज को इतना खराब कर दिया था कि कोई फिल्म प्रोड्यूसर उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट नहीं करना चाहता था, पर एक शख्स उनकी जिंदगी से कभी दूर नहीं हुआ, वह हैं उनकी पत्नी अनुपम आहूजा. उनका मानना था कि पति को उस अपराध की सजा मिली, जो उन्होंने कभी किया ही नहीं था. जब अनुपम आहूजा से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूछा गया कि शाइनी को फिर किस बात की सजा मिली, तो उन्होंने कहा था कि वे इसकी सही वजह नहीं जानतीं, पर हो सकता है कि सेलेब्रिटी या सॉफ्ट टारगेट होने की वजह से उन पर यह आरोप लगे हों. शाइनी के पड़ोसी और दोस्त भी उनके सपोर्ट में सामने आए थे. पत्नी ने उन खबरों को गलत बताया था, जिनमें दावा किया गया था कि शाइनी आहूजा ने अपने जुर्म को कबूल कर लिया था.

ये भी पढ़ें-राहुल की भारत जोड़ो यात्रा से विपक्ष की दूरी क्यों, जानें ये खास वजह

शाइनी आहूजा बॉलीवुड का अगला सुपरस्टार

शाइनी आहूजा पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनके पिता आर्मी में थे. उन्होंने दिल्ली के हंसराज कॉलेज से ग्रेजुएशन किया था. उन्हें कॉलेज के समय से ही एक्टिंग का शौक था, जिसे उन्होंने आगे चलकर पूरा भी किया. शाइनी ने 2006 में फिल्म ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ से बॉलीवुड में कदम रखा था, जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर का बेस्ट मेल डेब्यू अवॉर्ड मिला था. उन्हें तब बॉलीवुड का अगला सुपरस्टार समझा गया, लेकिन 2009 की घटना से सबकुछ बदल गया. वे आज 49 साल के हैं और एक बेटी के पिता हैं. उन्होंने ‘वो लम्हे’, ‘लाइफ इन ए मेट्रो’, ‘गैंगस्टर’ और ‘भूल भुलैया’ जैसी कुछ यादगार फिल्मों में काम किया है.

ये भी पढ़ें-स्‍मार्टफोन ने छीन ली सैकड़ो सैनिको की जिन्दगी, जानें तबाही का सच

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com