Tuesday - 29 October 2024 - 4:14 AM

पुलिस की इस स्क्रिप्ट पर टिकी हैं बालीवुड की निगाहें

प्रमुख संवाददाता

लखनऊ. हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे, गैंगस्टर विकास दुबे, राज्य मंत्री को थाने में गोली मार देने वाला विकास दुबे, घर पर दबिश देने आयी पूरी पुलिस टीम को मौत के मुंह में सुला देने वाला विकास दुबे अब कहानी बन चुका है. कई बार फरार होने वाला विकास दुबे इस बार अपनी ज़िन्दगी का सबसे बड़ा काण्ड अंजाम देकर फरार हुआ था. इस बार वह महाकाल के दरबार में हाजरी देने के बाद सरेंडर हुआ था मगर फिर भी खुद को बचा नहीं सका.

विकास दुबे की गिरफ्तारी से मौत के बीच 24 घंटे का फासला भी नहीं रहा. उसकी मौत के बाद उसके मारे जाने के तरीकों को लेकर बहस छिड़ी है. उसके पकड़े जाने के बाद उसे लाने के लिए स्टेट प्लेन भेजा गया था लेकिन STF ने उसे सड़क मार्ग से लाने का फैसला किया तो यह चर्चा कल से ही शुरू हो गई थी कि विकास दुबे को कानपुर पहुँचने से पहले ही मार दिया जाएगा. कल ही सुप्रीम कोर्ट में यह केस भी दायर कर दिया गया था कि पुलिस उसका इनकाउंटर कर देगी.

पुलिस ने बिलकुल उसी तरह से उसे मारा जैसा कि सोशल मीडिया पर आम लोग बता रहे थे. विकास दुबे की मौत के बाद अब फ़िल्मी दुनिया की निगाहें भी उसकी तरफ हैं. उसे लेकर फिल्म बनाने को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गई है. मनोज वाजपेयी से उसकी भूमिका निभाने की बात भी लोगों ने तय कर ली है. हालांकि मनोज वाजपेयी ने इस मुद्दे पर कहा कि मैं स्क्रिप्ट देखता हूँ. डायरेक्टर का नाम देखता हूँ, तब तय करता हूँ, हवा में बात नहीं करता हूँ.

विकास दुबे को लेकर सोशल मीडिया पर उठ रहे सवाल आम लोग भी उठा रहे हैं और ख़ास लोग भी. सुप्रसिद्ध गीतकार डॉ. कुमार विश्वास ने विकास दुबे की मौत को फ़िल्मी पटकथा सा माना है. कुमार विश्वास ने ट्वीट किया कि फ़िल्मी पटकथाओं में वास्तविकता बची नहीं है पर वास्तविकताओं में खूब फ़िल्मी पटकथा बची है. कुमार विश्वास के इस ट्वीट पर उनके फैन खूब प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

वेदांत शर्मा ने एक ट्वीट में विकास दुबे के इनकाउंटर को फ़िल्मी इनकाउंटर जैसा माना है. उन्होंने लिखा है कि पुलिस ने फिल्म की स्क्रिप्ट लिख दी है. स्क्रिप्ट भी ऐसी है जिससे रोहित शेट्टी जैसे फिल्मकार रोमांचित हो जाएँ.

 

रोहित शेट्टी की बात वेदान्त शर्मा ने इसीलिये की क्योंकि रोहित की फिल्मों में पुलिस और अपराधियों के बीच भिड़ंत दिखाई जाती है. उनकी फिल्मों में इनकाउंटर के सीन भी रखे जाते हैं. सोशल मीडिया पर आज विकास दुबे के इनकाउंटर को रोहित शेट्टी की फ़िल्मी सीन के रूप में ट्रेंड करवाया जाता रहा. इस ट्वीट पर कि पुलिस ने विकास दुबे इनकाउंटर की जो स्क्रिप्ट लिखी है उस फिल्म की लोकेशन भी रोहित शेट्टी पुलिस से ही तय कराना चाहते हैं.

वेदान्त के इस ट्वीट पर एक प्रतिक्रिया यह भी आयी कि पुलिस ने विकास दुबे के इनकाउंटर की स्क्रिप्ट भले ही खुद लिखी हो लेकिन गाड़ी पलटने का सीन तो रोहित शेट्टी की सलाह पर ही डाला गया था.

यह भी पढ़ें : रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर छाया ‘दिल बेचारा’ का टाइटल सांग

यह भी पढ़ें :कानपुर हत्याकांड : ट्विटर पर क्यों ट्रेंड कर रहे रोहित शेट्टी

यह भी पढ़ें : अभिनेता मनोज बाजपेयी ने क्यों की केआरके को अनफॉलो करने की अपील

यह भी पढ़ें : तापसी पन्नू पर क्यों भड़कीं कंगना की टीम, लगाया बड़ा आरोप

विकास दुबे के इनकाउंटर के बाद फिल्म निर्माता संदीप कपूर ने तो फिल्म का एलान भी कर दिया है. संदीप ने कहा है कि 10 से 15 करोड़ बजट की इस फिल्म में विकास दुबे की भूमिका के लिए वह मनोज वाजपेयी से सम्पर्क कर रहे हैं. संदीप जुगाड़ और अनारकली ऑफ़ आरा जैसी फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं.

विकास दुबे के इनकाउंटर को लेकर उठने वाले सवालों के बीच यह बात तो तय है कि बालीवुड को उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग और एसटीएफ ने नई फिल्म की स्क्रिप्ट तो दे ही दी है. फिल्म कौन बनाएगा. कौन उसका हीरो होगा और कौन उसे निर्देशित करेगा लेकिन जो सवाल आम आदमी के हैं उन्हें परदे पर पहुँचने से अब कोई रोक नहीं पायेगा.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com