जुबिली न्यूज़ डेस्क
बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन जब भी किसी फिल्म में कोई किरदार निभाती है तो उस फिल्म में किरदार को जिन्दा कर देती हैं। उनकी आने वाली फिल्म शकुंतला देवी का ट्रेलर आज रिलीज़ कर दिया गया। फिल्म के ट्रेलर में विद्या का जबरदस्त अंदाज देखने को मिल रहा है जिसको लेकर उनके फैन्स में अभी से एक्साइटमेंट और बढ़ गई है।
विद्या बालन की यह फिल्म सिनेमाघरों के बजाए सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है। फिल्म की कहानी असली शकुंतला देवी पर आधारित है जो गणित के अंकों के साथ खेलती थीं। शकुंतला देवी मैथ में इतनी तेज थीं कि उन्हें मानव कंप्यूटर कहा जाता था। इसी किरदार में विद्या बालन गजब करती नजर आई हैं।
देखें ट्रेलर
ये फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 31 जुलाई को रिलीज होगी। फिल्म में विद्या बालन के साथ-साथ जिशु सेनगुप्ता, सान्या मल्होत्रा और अमित साध प्रमुख भूमिका में नज़र आएंगे। शकुंतला देवी बायोपिक का डायरेक्शन अनु मेनन ने किया है और इसे लिखा भी उन्होंने ही है। सान्या मल्होत्रा फिल्म में उनकी बेटी का किरदार निभा रही हैं।
विद्या का अभिनय दमदार
फिल्म के ट्रेलर में दिखाया जाएगा कि कैसे शकुंतला देवी ने अपने तेज दिमाग के बलबूते हिंदुस्तान से लंदन तक का सफर तय किया था। उसके बाद किस तरह से उन्होंने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया था। उन्हें कब और कैसे मानव कंप्यूटर का तमगा मिलता है।
The trailer of #ShakuntalaDevi is as meh as meh can ever get! #VidyaBalan‘s interpretation of the genius mathematician is a bizarre mix of Bobby Jasoos and RJ Sulu.
— Tusshar Sasi (@FilmySasi) July 15, 2020
This looks positively mind blowing. #VidyaBalan starring as the legendary #ShakuntalaDevi , the woman who broke all conventional norms & became the foremost math GOAT of the world.https://t.co/gJSQByuRXh
— Abhishek Singhvi (@DrAMSinghvi) July 15, 2020
#VidyaBalan is a volcano of charm and energy. It is such a pleasure to just see her in action. #ShakuntalaDeviOnPrime#ShakuntalaDeviTrailerhttps://t.co/Xq0Gf2lE1D
— Kangana Ranaut (@Kangna_raanaut) July 15, 2020
#ShakuntalaDevi
US : we have wonder woman!
India: we have #VidyaBalan pic.twitter.com/HNEaPY4ZD9— arey! PRINCE (@Pita_shri) July 15, 2020
ट्रेलर में इन सभी पहलुओं की झलक देखने को मिलती है। शकुन्तला देवी के रोल में विद्या बालन काफी इंप्रेसिव दिखाई पड़ रही हैं। उन्होंने जिस अंदाज में खुद को इस किरदार में पिरोया है वो सभी का दिल जीत रहा है। फिल्म देखने की फैन्स की उत्सुकता को और ज्यादा बढ़ा रहा है।