न्यूज़ डेस्क
कोरोना के चलते फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी की रिलीजिंग डेट को पोस्टपोन कर दिया गया है। ऐसा कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे असर के चलते किया गया है। बता दें कि फिल्म सूर्यवंशी 24 मार्च को रिलीज़ होने वाली थी। अब इस डेट को बदल दिया गया है लेकिन अभी नई डेट घोषित नहीं की गई है।
इस बात की जानकारी सूर्यवंशी की टीम ने सोशल मीडिया के जरिये दी है। बीते दिन टीम ने ये घोषणा की थी कि फिल्म रिलीज़ को पोस्टपोन किया जा रहा है। हालांकि इस फैसले से डायरेक्टर रोहित शेट्टी थोडा निराश जरूर हुए लेकिन वो इसके लिए पहले से ही तैयार थे। इस बारे में स्पॉटबॉय से बातचीत में उन्होंने बताया कि ये तो होना ही था।
https://www.instagram.com/p/B9ore1JHkyx/?utm_source=ig_embed
स्पॉट बॉय के अनुसार उन्होंने कहा कि हम फिल्म को पोस्टपोन करने का तो लंबे समय से सोच रहे थे, हम दुखी नहीं हैं। फिल्म तो आ ही जाएगी। लोगों की सेफ्टी ज्यादा जरुरी है। अब जब इतने सारे सिनेमाहॉल को बंद करने का आदेश दिया जा रहा हो, ऐसे समय में फिल्म को पोस्टपोन करना ही बेहतर होगा’।
ये भी पढ़े : यूजर्स ने मलाइका को क्यों कहा लो बजट किम कार्दशियन
रोहित आगे कहते हैं कि वो सरकार के फैसले से खुश हैं। उनके अनुसार कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में परेशानियां काफी बढ़ गई हैं। ऐसे में सिनेमाहॉल और स्कूल का बंद होना एक अच्छा फैसला है। इस मुश्किल घड़ी में सभी को साथ में खड़ा रहना चाहिए।
ये भी पढ़ें : दो दशक बाद एक बार फिर क्यों चर्चा में हैं करिश्मा का ये गाना
बात करें फिल्म की तो फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल में हैं। उनके अपोजिट कटरीना कैफ को कास्ट किया गया है। फिल्म के ट्रेलर फैंस को काफी पसंद आया है। लेकिन कोरोना ने रंग में भंग डालने का काम कर दिया है।