जुबिली न्यूज़ डेस्क
आजकल टीवी इंडस्ट्री में फिट होने का ट्रेंड तेजी से चल रहा है। इसके लिए लोग बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन का सहारा ले रहा है। बिग बॉस फेम शहनाज गिल के ट्रांसफॉर्मेशन के बाद इन दिनों टीवी जगत की छोटी गंगूबाई यानी सलोनी डैनी का ट्रांसफॉर्मेशन चर्चा का विषय बना हुआ है। जूनियर स्टार गंगूबाई उर्फ सनोली डैनी ने अपने लुक्स से सबको हैरान कर दिया है।
गौरतलब है कि सलोनी डैनी वो जूनियर कमीडियन हैं, जिन्होंने ‘कॉमिडी सर्कस महासंग्राम’ में ‘गंगूबाई’ का किरदार निभाया था। टीवी इंडस्ट्री में 3 साल की उम्र से ही काम कर रही सलोनी अब बड़ी हो गई है। बीच में सलोनी का वजन बढ़ गया था। लेकिन अब उन्होंने कुछ ऐसा किया जिससे लोगों की नजरे उनपर से हट नहीं रही हैं।
दरअसल सलोनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। आए दिन वह अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं जिनको देख कर जाहिर होता है कि वह कुछ ही महीनों के अंदर कितना बदल गयी हैं।
सलोनी ने अपने बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन से लोगों को हैरान कर रही हैं। अब वह 19 साल की हो गई हैं। सलोनी के अनुसार, अपने वजन के चलते उन्हें अक्सर बॉडी शेमिंग का शिकार होना पड़ता था। कई लोग इसको लेकर उनका मजाक उड़ाया करते थे। ऐसे में उन्होंने वजन घटाने का फैसला लिया और लॉकडाउन के दौरान कड़ी मेहनत की ।
सलोनी ने कुछ ही महीनो में 8 से 10 किलो वजन घटाया हैं। सलोनी के इस लुक को देख फैन्स उनके ट्रांसफॉर्मेशन की जमकर तारीफ कर रहे हैं। साथ ही उनके दोस्त भी हैरान हो गये हैं और उनकी तस्वीरों पर कमेंट कर रहे हैं ।
सलोनी ने बॉलीवुड फिल्म ‘नो प्रॉब्लम’ में भी काम किया हैं । इस फिल्म में वो सुष्मिता सेन, अनिल कपूर, परेश रावल, संजय दत्त, सुनील शेट्टी और अक्षय खन्ना जैसे एक्टर्स के साथ नजर आई थी।