14 फरवरी को हुए पुलवामा हादसे में शहीद हुए 40 जवानों की शहादत को देश भूला नहीं है। बॉलीवुड से लेकर कई बड़ी सेलिब्रिटीज ने अपने-अपने स्तर पर मदद की। एक बार फिर बॉलीवुड सितारे पुलवामा में शहीद जवानों को एक स्पेशल ट्रिब्यूट देने की तैयारी कर रहे हैं।
सूत्रों की माने तो, बॉलीवुड सेलिब्रिटीज में कर शहीदों के लिए एक वीडियो बना रहे है। इस वीडियो में ऐश्वर्या राय बच्चन, अमिताभ बच्चन और रणबीर कपूरके आलावा 14 सितारे शूट करेंगे और इसका नाम होगा ‘तू देश मेरा’। इसकी लगभग शूटिंग पूरी हो गई है। अभी ऐश्वर्या राय का हिस्सा फिल्माया जाना बाकी है।
हाल ही में इंटरनेट पर बिग बी, आमिर खान और रणबीर कपूर की कुछ तस्वीरें भी सामने आई थीं जिसमें वो वीडियो के लिए शूटिंग करते दिखाई दिए। यह वीडियो 27 जुलाई को रिलीज किया जाएगा। प्रोडक्शन हाउस ने ऐश्वर्या की एक तस्वीर भी ट्वीट की है, जिसमें वो सलामी देती दिखाई दे रही हैं।
लगभग 4 मिनट के इस वीडियो में स्टार्स जवानों के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त करते दिखाई देंगे। वहीं ऐश्वर्या राय के वर्कफ्रंट की बात करें तो फिलहाल वो डायरेक्टर मणिरत्नम की नई फिल्म में दिखाई देंगी। एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने खुद इसकी जानकारी दी थी।
अमेरिका के वर्जीनिया में गोलीबारी से 12 लोगों की मौत
प्रोडक्शन हाउस ने लिखा कि ‘हम आधिकारिक रूप से ऐलान करते हैं कि तू देश मेरा गाना पुलवामा शहीदों के नाम करेंगे। इस वीडियो में बॉलीवुड के सभी बड़े स्टार्स का सपोर्ट मिला है। इसे हम सीआरपीएफ डे यानी 27 जुलाई को रिलीज करेंगे।’