Tuesday - 29 October 2024 - 10:04 AM

शहीद हुए सैनिकों को इस तरह श्रद्धांजलि देंगे अजय देवगन

जुबिली न्यूज़ डेस्क

राजनीति में उथल पुथल से लेकर देश की बड़ी घटनाओं पर बॉलीवुड हमेशा से फिल्म बना रहा है। कोई भी बड़ी घटना हो या फिर राजनीति में उतार चढ़ाव उसपर फिल्म बनना तय माना जाता है। हाल के दिनों में भारत और चीन के बीच भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। इस बीच खबर आ रही है कि गलवान घाटी पर शहीद हुए 20 सैनिकों के शौर्य पर अजय देवगन फिल्म बनाने जा रहे हैं।

बताया जा रहा है कि ये फिल्म में भारत-चीन गलवान वैली विवाद टकराव पर आधारित होगी। साथ ही देश भक्ति से लबरेज इस फिल्म में ये भी दिखाया जाएगा कि भारतीय सेना किसी भी हालात से किस तरह निपटने की ताकत रखती है।

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से भारत और चीन के लद्दाख सीमा के बीच बवाल चल रहा है जिसको लेकर 15 जून को हुई झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गये थे। उसके बाद से सीमा पर तनाव बढ़ गया है। इस बीच बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने अजय देवगन ने भारतीय सेना के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का फैसला किया है।

उन्होंने गलवान घाटी पर फिल्म बनाने का ऐलान कर दिया है। इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर एकाउंट पर दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ‘अजय देवगन गलवान वैली में हुए हमले पर एक फिल्म बनाने जा रहे हैं। अभी तक फिल्म का नाम तय नहीं किया गया है। ये फिल्म गलवान घाटी में शहीद हुए 20 जवानों की जिंदगी और उनके बलिदान को दिखाएगी’।

उन्होंने लिखा कि इस फिल्म में ये भी दिखाया जाएगा कि किस तरह 20 जवान गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ जांबाजी से लड़ते हुए शहीद हो गए थे। हालांकि अभी तक फिल्म की कास्ट को फाइनल नहीं किया गया है। इस फिल्म का निर्माण अजय देवगन फिल्म्स और सिलेक्ट मीडिया होल्डिंग एलपीपी मिलकर करेंगे।

ये भी पढ़े : सरोज खान के निधन पर ग़मगीन हुआ बॉलीवुड

ये भी पढ़े : डांस की मल्लिका सरोज खान का मुंबई में निधन

ये भी पढ़े :  नेपोटिज्म पर क्या बोले सैफ अली खान

वहीं, इस फिल्म का प्रोडक्शन अजय देवगन करेंगे। उन्होंने भारतीय सैनिकों के शहीद होने की खबर पर ट्वीट कर चीन के हमले को एक कायराना हरकत बताया था। इसके बाद शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए अजय ने उनके बलिदान को पर्दे पर उतारने का फैसला किया था।

गौरतलब है कि अजय देवगन की एक और देशभक्ति की फिल्म आने वाली हैं जिसका लोग काफी इंतजार कर रहे हैं। अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘भुज- द प्राइड ऑफ इंडिया’ भी रिलीज होने वाली है। ये फिल्म 1971 में हुए भारत और पाकिस्तान युद्ध में हुई सच्ची घटना पर आधारित है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com