न्यूज़ डेस्क
बॉलीवुड में अपनी अदाकारी से सबको खामोश कर देनी वाली अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म के प्रमोशन में बिजी है। उनकी फिल्म ‘खानदानी शफाखाना’ दो अगस्त को रिलीज़ होने वाली है। इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा एक सेक्स क्लिनिक चलाने की कोशिश करती नजर आएंगी। इस फिल्म के प्रमोशन के लिए वो इस तरह से लगी हुई है की उन्होंने अपना नाम बदलकर बेबी बेदी रख लिया है। साथ ही सोनाक्षी लोगों को चुप न रहने और सेक्स पर बात करने की अपील कर रही है।
इस फिल्म के प्रमोशन के लिए सोनाक्षी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि अब चुप ना रहो, अजी बात तो करो, अधिक जानकारी के लिए मिस कॉल करें +91 7069588444 पर। उसके बाद ये ट्वीट इंटरनेट पर छाया हुआ है।
Don’t be KHAMOSH anymore… aji #BaatTohKaro !
अधिक जानकारी के लिये missed call करें +91 7069588444 पर। #KhandaaniShafakhana.@varunsharma90 @annukapoor_ @Its_Badshah @Priyanshjora @shilpidasgupta_ @MrigLamba @MahaveerJainMum @TSeries pic.twitter.com/cd6wtpYuJ5— Baby Bedi (@sonakshisinha) July 24, 2019
एक न्यूज़ चैनल से मुलाक़ात के दौरान सोनाक्षी ने बताया कि वो फ़िल्म इंडस्ट्री में दस साल पूरे कर चुकीं है और ‘मैं पिछले दस साल किसी रेस में नही थी। यहां तक मैं किसी कॉम्पिटीशन की दौड़ में भी शामिल नहीं थी। मैंने पिछले दस सालों में बहुत मेहनत की है और मेरी हर फ़िल्म को लेकर मेरा उत्साह आज भी वैसा ही है। जैसे पहले होता था और पहली फ़िल्म के दौरान था। मैं आज पहले से ज़्यादा ही व्यस्त हूं।
असफल लिस्ट में नहीं
सोनाक्षी बताती है कि ‘मेरी फ़िल्में कभी बाक्स ऑफ़िस पर फ़्लॉप नही रहीं। हालांकि, कई बार बॉक्स ऑफ़िस के आंकड़े ज़रूर कम रहे होंगे। लेकिन फ़िल्म की लागत से ज़्यादा ही हर फ़िल्म ने बिज़नेस किया है। ऐसे में लोग कहते हैं कि नूर, अकिरा, तेवर, एक्शन जैक्सन या फिर लुटेरा फ़्लॉप रहीं। जबकि मेरे लिए तो फ़िल्में कभी फ़्लॉप नहीं रहीं और मैं ख़ुद को असफल नहीं मानती क्योंकि मुझे असफलता मिली ही नहीं और मैं असफल लिस्ट में नहीं थी।