जुबिली न्यूज़ डेस्क
अपनी बोल्ड और हॉट अदाओं से सोशल मीडिया पर चाय रहने वाली शनाया कपूर जल्द ही बॉलीवुड में कदम रखने वाली है। जी हां शनाया बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना जलवा दिखने के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुकी है. वो जल्द ही बॉलीवुड एमिन एंट्री लेने वाली है।और उन्हें करण जौहर लॉन्च करने वाले हैं।
दरअसल शनाया ने धर्मा कार्नर स्टोन एजेंसी को ज्वाइन कर लिया है। इस बात की जानकारी करण जौहर ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। करण ने शनाया के फोटोशूट की कई हॉट तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा कि शनाया कपूर का #DCASquad में स्वागत है। इस जुलाई शनाया की पहली फिल्म के साथ ये एक अद्भुत और अविस्मरणीय जर्नी शुरू होने वाली है।
इस अच्छी खबर को शनाया ने भी शेयर किया है। उन्होंने तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा कि आज दिन की शुरुआत बहुत अच्छे तरीके से हुई। Dharma Cornerstone Agency के परिवार के साथ नई जर्नी शुरू। अपनी पहली फिल्म शुरू करने के लिए एक्साइटेड हूं, इस जुलाई धर्मा मूवी के साथ। #DCASquad.
बता दें कि शनाया , संजय कपूर और माहीप कपूर की बेटी है और उन्होंने असिस्टेंट के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की। वो बहन जाह्नवी कपूर की फिल्म गुंजन सक्सेना में अस्सिटेंट थी। इसके अलावा वो नेटफिलिक्स की वेब सीरीज लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स में भी दिखाई पड़ चुकी है।
इसके अलावा शनाया सोशल मीडिया पर अपने हॉट और बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इसी वजह से वो सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनको 4 लाख से ज्यादा फॉलो करते हैं। उनके फोटोशूट आए दिन वायरल होते रहते हैं।
बता दें कि करण जौहर ने पिछले कुछ सालों में एक निर्देशक या फिल्ममेकर से ज्यादा स्टार किड लॉन्चपेड की तरह पॉपुलरिटी ज्यादा पाई है।आलिया भट्ट , वरुण धवन , जाह्नवी कपूर , अनन्या पांडे समेत कई स्टारकिड्स को लॉन्च कर चुके करण जौहर अब संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर को इंडस्ट्री में एंट्री-पास दिला रहे हैं।
शनाया की बहन जाह्नवी ने फिल्म धड़क से इंडस्ट्री में कदम रखा था। इसी के साथ अब सभी को जाह्नवी की बहन खुशी के डेब्यू का इंतजार है।