न्यूज डेस्क
अगर आप भी बेबो यानी बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर के फैन है तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। जी हां उनके फैंस के लिए अब सोशल मीडिया पर उनका इंतजार करना खत्म हो गया। दरअसल अभी भी कई ऐसे कलाकार हैं जो सोशल मीडिया से दूर रहते हैं इस लिस्ट में करीना कपूर, सैफ अली खान, रणबीर कपूर, कंगना रनौत समेत कई सितारों का नाम शामिल हैं। लेकिन अब करीना कपूर इस लिस्ट से बाहर हो गई हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान इंस्टाग्राम पर ऑफिशल एंट्री ले ली है। उनकी एंट्री से उनके फैंस काफी उत्साहित होंगे। बीते दिन करीना ने इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट बनाया है और देखते ही देखते कुछ ही घंटों में करीना के इस अकाउंट को छह लाख से ज्यादा लोग फॉलो करने लगे साथ ही उनके फॉलोवर्स में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
करीना के इस अकाउंट को फॉलो करने वालों की लिस्ट में अमृता अरोड़ा, कृति सेनन, मनीष मल्होत्रा, सोनम कपूर, परिणीति चोपड़ा जैसे स्टार भी शामिल हो चुके हैं। इंस्टा पर आते ही उन्होंने अपने पहले पोस्ट में एक वीडियो शेयर किया। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन भी लिखा ‘कमिंग सून…’ जबकि दूसरा पोस्ट करीना ने कुछ मिनट पहले ही शेयर किया है, जिसमें ब्लैक ड्रेस में बैठी हुई नजर आ रही हैं।
ये भी पढ़े : …तो इस वजह से रुकी फिल्म ‘मिस्टर लेले’ की शूटिंग
करीना के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे इरफान खान के साथ अंग्रेजी मीडियम में नजर आएंगी। ये फिल्म 13 मार्च को रिलीज हो रही है। इसके अलावा वे करण जौहर की मेगा स्टारर फिल्म ‘तख्त’ में भी काम कर रही हैं। साथ ही वो आमिर की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में भी नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में मोना सिंह भी अहम रोल अदा करती नजर आएंगी।