जुबिली न्यूज़ डेस्क
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अपनी फिटनेस को लेकर काफी संजीदा रहती है। अक्सर वो अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। हाल ही में सारा ने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सारा एरियल योग करती हुई नजर आ रही हैं।
उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बता दें इन दिनों सारा मां अमृता सिंह और भाई इब्राहिम के साथ मालदीव में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं। और लगातार अपनी वेकेशन की तस्वीरें शेयर कर रही हैं।
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि सारा कपड़े की रस्सी के सहारे झूलती नजर आ रही हैं। दरअसल, यह योग करने का एक तरीका है, जिसे सारा खुद को फिट रखने के लिए करती हैं।इस वीडियो को शेयर कर सारा ने कैप्शन भी लिखा है उन्होंने लिखा कि, ‘वीकेंड में झूलते हुए।’ सारा के इस वीडियो को देखकर फैन्स भी हैरान हो रहे हैं।
View this post on Instagram
बता दें कि सारा अली खान ने इस वीडियो को कुछ मिनट पहले ही शेयर किया है और अब तक इस वीडियो को 4 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है।यही नहीं इस वीडियो पर फैन्स जमकर रिएक्शन भी दे रहे हैं।
इस वीडियो में सारा पूरी तरह से नो मेकअप लुक में नजर आ रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने ब्लैक कलर की टी- शर्ट और शॉर्ट्स पहना हुआ है। सारा का यह अंदाज उनके फैन्स को काफी पसंद आ रहा है।
वर्क फ्रंट की बात करें की तो सारा अली खान हाल ही में उनकी फिल्म कुली नंबर वन में नजर आई थी। इस फिल्म में सारा अली खान वरुण धवन के साथ मुख्य भूमिका निभाती हुई नजर आई हैं। फिल्म में सारा अली खान और वरुण धवन की जोड़ी को भी काफी पसंद किया गया है।
इसके अलावा सारा अली खान जल्द ही फिल्म अतरंगी रे में भी नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में एक्ट्रेस मशहूर एक्टर अक्षय कुमार और धनुष के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।