जुबिली न्यूज़ डेस्क
बॉलीवुड इंडस्ट्री में तीनो खानों में सबसे ज्यादा चर्चित सलमान खान आज 55 साल के हो गये। इस खास मौके पर सलमान खान ने अपने पनवेल स्थित फार्म हाउस के सामने आधी रात को केक काटकर सेलिब्रेट किया। इस बीच सलमान खान ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जोकि खूब जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सलमान ने बताया है कि इस बार वो क्यों अपना बर्थडे नहीं सेलिब्रेट करेंगे।
दरअसल इस वीडियो में सलमान खान ने बताया कि वो किस वजह से इस बार अपना बर्थडे नहीं सेलिब्रेट करेंगे। मीडिया से बातचीत के दौरान दबंग खान ने कहा कि, ‘इस बार बर्थडे का कोई सेलिब्रेशन नहीं है। यहां पर सिर्फ परिवार है और कोई नहीं है। वैसे भी इस बार कुछ करना भी नहीं था। यह साल सभी के लिए काफी खराब गुजरा है। ऐसे में बर्थडे सेलिब्रेशन करना सही नहीं है।’
View this post on Instagram
उन्होंने आगे कहा कि ‘उम्मीद है कि आने वाला नया साल सभी की लाइफ में पॉजिटिविटी लेकर आए। 2021 हम सबके लिए अच्छा हो। मास्क पहने, हाथ धो और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरुर करो।’
अपनी फिल्म राधे को लेकर भी सलमान ने बात की उन्होंने बताया कि ‘मैं श्योर नहीं हूं कि लोग कब थियेटर्स में फिल्म देखने के लिए घर से सुरक्षित निकल पाएंगे या लोग थियेटर्स जाकर फिल्म देखना अफॉर्ड कर पाएंगे।’
अगर ईद तक सब कुछ ठीक रहा तो ही फिल्म जो रिलीज किया जाएगा। वैसे भी इससे सबसे जायदा लोगों की सुरक्षा मायने रखती है। भगवान न करें कि अगर थियेटर्स में किसी को कुछ हो जाता है तो यह किसी भी तरह से स्वीकार्य नहीं है।’
बता दें कि एक दिन पहले ही सलमान खान ने अपने गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर एक नोटिस चस्पा कर अपने फैन्स से खास अपील की थी। इस नोटिस में लिखा कि , ‘हर साल मेरे जन्मदिन पर फैन्स से खूब प्यार और स्नेह मिलता रहा है,
ये भी पढ़े : इन भोजपुरी गानों ने इस साल तोड़े कई रिकॉर्ड
लेकिन इस बार मेरी आप लोगों से अपील है कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए मेरे घर के बाहर भीड़ जमा ना करें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन का करें। मास्क पहनो, सैनिटाइज करो और सोशल डिस्टेंस बनाए रखो। मैं इस वक्त गैलेक्सी में नहीं हूं।’