Wednesday - 6 November 2024 - 9:55 AM

Pulwama Attack: बॉलीवुड ने दी PAK कलाकारों को ये सज़ा

पुलवामा में सी आर पी एफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले के ख़िलाफ़ देश उबल रहा है और पाकिस्तान व आतंकियों के ख़िलाफ़ बॉलीवुड वालों का जैसे खून खौल गया है। फिल्मी सितारों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे कायरों की हरकत बताया है।

Fwice Bans Pakistani Artists

ऐसे में सरकार मुंहतोड़ जवाब देने का वचन दे चुकी है लेकिन उससे पहले दो पाकिस्तानी प्लेबैक गायकों को पुलवामा हमले का खामियाज़ा भुगतना पड़ा है।

पाकिस्तान के गायक आतिफ़ असलम और राहत फ़तेह अली खान बॉलीवुड म्यूज़िक में वर्षों से बड़ा नाम कमा रहे.अब इनके खिलाफ म्यूज़िक कंपनी टी- सीरीज़ ने बड़ा फैसला लिया, उन्होंने अपने यू- ट्यूब एकाउंट से इनके गानों को हटा दिया है। वैसे ये गाना यू-ट्यूब पर बाकी एकांउट से मौजूद है l

जानकारी के मुताबिक म्यूज़िक लेबल ने पुलवामा हमले के बाद ये कार्रवाई की है। सलमान खान की फिल्म टाइगर ज़िंदा है के ‘दिल दियां गल्ला’ सहित कई सुपरहिट गानों के सिंगर आतिफ़ असलम का गाना (वीडियो ) ‘बारिशें ‘ 13 फरवरी को अपलोड किया गया था, जिसे हटा दिया गया है। इसी तरह राहत फ़तेह अली खान का गाना ‘ज़िन्दगी’ 15 फरवरी को यू-ट्यूब पर चढ़ाया गया था। उसे भी रीमूव कर दिया गया है।

 

pak-singer

वही बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन और प्रोड्यूसरों ने अपनी आगामी फिल्म ‘टोटल धमाल’ के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है.उन्होंने कहा कि फिल्म को पाकिस्तान में रिलीज नहीं किया जाएगा. अजय देवगन ने अपने इस फैसले का ऐलान Twitter के जरिये किया है.

अजय देवगन ने यह फैसला पुलवामा आतंकी हमले के बाद लिया है. अजय देवगन ने आज ही इस फैसले को लेकर ट्वीट किया है और लिखा हैः ‘मौजूदा हालात को देखते हुए ‘टोटल धमाल’ की टीम ने फैसला लिया है कि फिल्म को पाकिस्तान में रिलीज नहीं किया जाएगा. ‘पुलवामा हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवाबन शहीद हुए थे.

 

आपको बताते चलें कि नवजोत सिंह सिद्धू ने पुलवामा आतंकी हमले के बाद कहा था कि इस तरह के कायराना आतंकी हमलों के लिए पूरे देश को ज़िम्मेदार ठहराना ठीक नहीं है। आकंतवादियों का दीन औ मज़हब नहीं होता। दुनिया में अच्छे, बुरे और बदसूरत लोग हैं। हर संस्थान में ऐसे लोग हेते हैं। हर देश में ऐसे लोग होते हैं। जो बुरा है, उसे सज़ा दी जानी चाहिए, लेकिन किसी बुरे इंसान के कायरतापूर्ण काम के लिए सबको दोष देना ठीक नहीं।

 

लोगों ने सिद्धू के इस बयान को पाकिस्तान से सहानुभूति के तौर पर लिया, जिसकी वजह से इस पर सियासत गर्मा गयी और लोग सिद्धू के पीछे पड़ गये। सोशल मीडिया में सिद्धू का बॉयकॉट करने की आवाज़ें उठने लगीं। इसके बाद ख़बर आयी कि सिद्धू की शो से छुट्टी कर दी गयी है और अर्चना पूरन सिंह उनकी जगह लेंगी। मगर, जब बीते शनिवार के एपिसोड में सिद्धू फिर दिखायी दिये तो लोग एक बार फिर सोशल मीडिया में हंगामा करने लगे। रविवार के एपिसोड में आख़िरकार अर्चना नज़र आयीं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com