जुबिली न्यूज़ डेस्क
बॉलीवुड फिल्म ‘चेहरे’ का ट्रेलर आज रिलीज़ हो गया। दरअसल यही वो फिल्म है जिसको लेकर सस्पेंस बना हुआ था कि विवादों में घिरने के बाद एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के रोल को फिल्म में जगह मिलेगी या नहीं। लेकिन फिल्म का ट्रेलर सामने आने के बाद से इस सस्पेंस से पर्दा उठ गया है। अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी के साथ इस फिल्म में रिया चक्रवर्ती भी नजर आएंगी।
फिल्म के ट्रेलर को कुछ घंटों पहले ही रिलीज़ किया गया है जिसे देखने के बाद दर्शकों का एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गया है। ट्रेलर में आप देख सकते हैं कि इस फिल्म में महानायक अमिताभ बच्चन एक क्रिमिनल लॉयर का किरदार निभा रहे हैं, जबकि इमरान एक एड एजेंसी के मालिक बने हुए हैं। एक सूनसान जगह पर बने कॉटेज में ये सभी लोग एक-साथ हैं और एक मॉक-ट्रायल केस चलाने का खेल खेलते हैं।
इसके अलावा फिल्म के ट्रेलर में रिया चक्रवर्ती भी नजर आ रही है। बात करें फिल्म के ट्रेलर की तो रूमी जाफरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म के जरिए रिया चक्रवर्ती लंबे वक्त बाद वापसी करने जा रही हैं। जबकि इससे पहले रिलीज़ हुए टीज़र में वो पूरी तरह से गायब थी। यह फिल्म 9 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
गौरतलब है कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती पर कई गंभीर आरोप लगे। सुशांत के पिता ने भी रिया पर सुशांत को परिवार से दूर करने और उनके पैसों पर एक्ट्रेस की नजर होने जैसे कई संगीन आरोप लगाए थे इसके बाद इस पर तीन सबसे बड़ी जांच एजेंसियों ने पड़ताल की थी। हालांकि एक्ट्रेस पर कोई खास बड़े आरोप अब तक साबित नहीं हुए हैं।
ये फिल्म रिया चक्रवर्ती के लिए खास इसलिए है क्योंकि कई महीनों तक उन पर चली कानूनी कार्रवाई व मीडिया ट्रायल्स के बाद अब ये मामला काफी ठंडा पड़ चुका है। ऐसे में रिया को जाहिर तौर पर किसी ऐसे प्रोजेक्ट की जरूरत थी जिसके जरिए वह एक बार फिर से इंडस्ट्री में वापसी कर सकें।