Thursday - 14 November 2024 - 8:23 AM

लोकसभा चुनाव में दिखेगा बॉलीवुड किड्स का जलवा

लोकसभा चुनाव चलते हर कोई इन दिनों मतदान करने कि अपील कर रहा हैं। इस बार लोकसभा चुनाव में दुनिया की सबसे बड़ी डेमोक्रेसी में 8 करोड़ 40 लाख नए वोटर्स अपने मतदान के अधिकार इस्तेमाल करेंगे।

ऐसे में देश का एक बड़ा हिस्सा बॉलीवुड के तमाम स्टारकिड्स इस साल पहली बार मतदान करेंगें । इस लिस्ट में शाहरुख खान से लेकर आमिर खान तक के बच्चे शामिल हैं। इतना ही नहीं कुछ मुंबई में वोट देंगे तो कुछ का पैटेरनल निवास दिल्ली है, जिस वजह से उन्हें दिल्ली से मतदान देना होगा।

11 अप्रैल के बाद अब दूसरे चरण का चुनाव 18 अप्रैल को होगा। मुंबई में 29 अप्रैल को मतदान पड़ेंगे। इस बार की सरकार में इन सटार किड्स का योगदान भी अहम रहेगा।

बॉलीवुड के किंग खान के बड़े बेटे आर्यन खान इस बार मतदान करेंगे। आर्यन और शाहरुख संभव है कि इस बार साथ में वोट करने के लिए जाएं।

बता दें कि आर्यन 21 साल के हैं और विदेश में पढ़ रहे हैं इसलिए वो इस साल पहली बार वोट देंगे। वहीं बहन सुहाना भी 18 साल की हो गई हैं। इसलिए वो भी इस साल फर्स्ट टाइम वोटर में शामिल हैं।

सामाजिक कामों को लेकर अक्सर सुर्ख़ियों में रहने वाले महानायक अमिताभ बच्चन कि नातिन नव्या नवेली नंदा 22 साल की हैं और वो भी इस साल की लिस्ट में शामिल । नव्या दिल्ली की रहने वाली हैं इसलिए वो 12 मई को अपना वोट देंगी।

आमिर खान की 22 साल की बेटी इरा खान भी इन स्टार किड्स की लिस्ट में शामिल हैं जो फर्स्ट टाइम वोटर बने । खबरों की मानें तो इरा 29 अप्रैल को वोट कर सकती हैं।

करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहीं अनन्या को पिछले महीने ही उनका मताधिकार मिला है। अब वह वोट करने के लिए एलिजिबल हैं। अनन्या SOTY2 में तारा सुतारिया के साथ नजर आएंगी।

Sonam Kapoor

श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटियां जाह्नवी-खुशी के अलावा संजय कपूर की बेटी सनाया कपूर भी इस साल पहली बार मतदान करेंगी।

कटिहार में नवजोत सिंह सिद्धूः मुस्लिम एकजुट होंगे तो तारिक अनवर को कोई नहीं हरा सकता

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com