जुबिली न्यूज़ डेस्क
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में नेपोटिज्म का मुद्दा लगातार गर्माया हुआ है। नेपोटिज्म और ग्रुपिज्म को लेकर इंडस्ट्री की ‘पंगा क्वीन’ कंगना रनौत लगातार मोर्चा खोले हुए हैं। इस बीच ऑस्कर विजेता म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान ने भी बेहद चौंकाने वाला खुलासा किया है।
म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान ने बताया कि बॉलीवुड में एक पूरा गैंग है जो उनके खिलाफ झूठी अफवाहें फैला रहा है। उनके इस खुलासे के बाद कंगना रनौत ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक बार फिर से नेपोटिज्म का मुद्दा दोहरा दिया है। कंगना की टीम ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि एक बार फिर से इंडस्ट्री में होने वाले हैरासमेंट का मुद्दा उठाया है।
Everyone experiences harassment and bullying in this industry especially when you act autonomous and become totally independenthttps://t.co/izNxflans2
— Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) July 25, 2020
एआर रहमान द्वारा दिए गए बयान को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा कि, ‘इस इंडस्ट्री में सभी को हैरासमेंट और बुली होने का अनुभव झेलना पड़ता है। खासकर जब आप स्वतंत्र हो जाते हो और स्वायत्त बर्ताव करने लगते हैं’। इसके बाद एक बार फिर कंगना को सोशल मीडिया पर जबरदस्त सपोर्ट मिल रहा है।
गौरतलब है कि एआर रहमान ने रेडियो मिर्ची से बातचीत के दौरान कहा था कि ‘मैं अच्छी फिल्मों के लिए मना नहीं करता, लेकिन मुझे लगता है कि एक गैंग है, जो मुझे लेकर इंडस्ट्री में झूठी अफवाह फैला रहा है’। ‘जब मुकेश छाबड़ा ‘दिल बेचारा’ के लिए मेरे पास आए, तो मैंने उन्हें दो दिन में गाना तैयार करके दिया था।
इसके बाद मुकेश ने मुझसे कहा कि ‘सर कई लोगों ने मुझसे कहा था कि उनके पास मत जाओ, एआर रहमान के पास मत जाओ. उन्होंने मुझे कई तरह की कहानियां भी सुनाईं.’ उनकी ये बातें सुनने के बाद मुझे समझ आया कि क्यों मुझे हिंदी फिल्मों में काम नहीं मिल रहा’.
उन्होंने आगे कहा कि ‘मैं डार्क फिल्मों में काम करता हूं, क्योंकि यहां बिना मेरे नुकसान के सोचे मेरे खिलाफ काम होता है। ये वे लोग हैं, जो चाहते हैं कि मैं उनके साथ काम करूं, लेकिन इसके साथ ही वह ये भी चाहते हैं कि मुझे काम ना मिले। मैं तकदीर पर पूरा विश्वास करता हूं। भगवान पर मुझे पूरा भरोसा है और इस बात पर भी यकीन है कि जो भी आपके पास आता है, ईश्वर के जरिए आता है।’