जुबिली न्यूज़ डेस्क
साउथ सिनेमा की बहुप्रतीक्षित फिल्म केजीएफ के दूसरा भाग आने का इंतजार फैन्स काफी समय से कर रहे हैं। इस बीच फिल्म के टीज़र को अभिनेता यश के बर्थडे यानी 8 जनवरी को रिलीज कर दिया गया । फिल्म के टीजर ने इन दो दिनों में जबरदस्त तहलका मचाया है। फिल्म के टीज़र ने भारतीय सिनेमा में एक अलग ही रिकॉर्ड हासिल किया है।
केजीएफ 2 के टीजर ने भारतीय सिनेमा में एक नया रिकॉर्ड बनाया है। टीजर के रिलीज होने के बाद अब तक इसे 121 मिलियन बार देखा जा चुका है। फिल्म के निर्देशक प्रशांत नील ने 100 मिलियन व्यूज मिलने पर खुशी जाहिर की है।
फिल्म के टीज़र को 100 मिलियन से ज्यादा बार देखे जाने पर निर्देशक प्रशांत नील ने कहा कि उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘केजीएफ चैप्टर 2 के टीजर ने एक अनूठी उपलब्धि हासिल की है, केजीएफ चैप्टर -2, 100 मिलियन व्यूज।’
A groundbreaking marvel ❤️💥🎉#KGF2Teaser100MViewshttps://t.co/Bmoh4Tz9Ry@VKiragandur @TheNameIsYash @prashanth_neel @hombalefilms @duttsanjay @TandonRaveena@SrinidhiShetty7 @prakashraaj @BasrurRavi @bhuvangowda84 @excelmovies @AAFilmsIndia @VaaraahiCC @PrithvirajProd pic.twitter.com/wavSmLnNn7
— Prashanth Neel (@prashanth_neel) January 9, 2021
खबर है कि फिल्म के अंतिम शेड्यूल को शूट करने के लिए हैदराबाद स्थित रामोजी फिल्म सिटी में एक बहुत बड़ा सेट बतैयार किय गया है। इस फिल्म में साउथ कलाकार के अलावा बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त और अभिनेत्री रवीना टंडन भी नजर आएंगी। खबर के अनुसार हाल ही में एक बयान में संजय दत्त ने केजीएफ चैप्टर 2 के निर्देशक के साथ अपने अनुभव को शेयर किया था।
उन्होंने कहा था कि प्रशांत बहुत ही विन्रम व्यक्ति हैं, उनके साथ काम करके काफी अच्छा लगा। ये पहला मौका है जब मैं उनके साथ काम किया है और मुझे उनसे हर तरह का आराम मिला । ऐसा महसूस हुआ कि मैं हमेशा से इन लोगों के साथ काम कर रहू हूं। उनके काम करने का एक अलग ही अंदाज है और इस फिल्म से मुझे काफी कुछ सीखने को भी मिला है।
बता दें फिल्म के पहले भाग को 2018 में रिलीज़ किया गया था। पहले भाग ने दुनिया भर में 250 करोड़ रुपए की कमाई कर के खलबली मचा दी थी और पिछड़ते कन्नड़ सिनेमा को फिर से जीवन दे दिया था। साथ ही चौथी ऐसी हिंदी में डब की गई फिल्म थी, जिसने सबसे ज्यादा कमाई की थी।