जुबिली न्यूज़ डेस्क
एक्ट्रेस अलाया फर्नीचरवाला ने फिल्म जवानी जानेमन के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में वो सैफ अली खान और तब्बू के साथ नजर आई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं कर पाई, लेकिन फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी सराहा गया था। अलाया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इसी वजह से काफी सुर्ख़ियों में रहती हैं।
इस बीच एक बार फिर अलाया की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इन दिनों अलाया दुबई में हैं जहां उन्होंने अपना फोटोशूट कराया है। इन तस्वीरों में अलाया काफी बोल्ड नजर आ रही हैं। तस्वीरों में अलाया काले और सफेद शॉट में काफी ग्लैमरस नजर आ रही हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इन तस्वीरों को अब तक लाखों बार लाइक मिल चुके हैं। उनके फैंस की नजरें इन तस्वीरों से हट नहीं रहे, इसलिए तो तस्वीरों पर जमकर कमेंट्स भी आ रहे हैं। ऐसा पहली बार नहीं जब अलाया की बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने की वजह से वो आये दिन अकसर अपने फिटनेस वीडियो फैन्स के साथ साझा करती नजर आ जाती हैं। इससे पहले अलाया ने लॉकडाउन के दौरान खोब चर्चा में रही थी।
अलाया के एक वीडियो को बॉलीवुडपेप के इंस्टाग्राम एकाउंट पर शयेर किया था। इस वीडियो में एक्ट्रेस बिल्कुल ही अलग अंदाज में एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को उनके फैन्स ने काफी पसंद किया था।
बता दें, अलाया बॉलीवुड अभिनेत्री पूजा बेदी की बेटी हैं और सोशल मीडिया पर अलाया की चाहने वालों की कमी नहीं है। इस्टाग्राम पर अलाया को 8 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।