जुबिली न्यूज़ डेस्क
डांस के दम पर बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बना चुकी एक्ट्रेस नोरा फतेही इन दिनों खूब सुर्ख़ियों में हैं। दरअसल उनका एक गाना नाच मेरी रानी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इस गाने को गुरु रंधावा ने गाया है। इस गाने में नोरा का जबरदस्त डांस देखने को मिल रहा है। इसके चर्चे इंटरनेट पर जमकर हो रहे हैं।
नोरा के इस डांस वीडियो का इतना क्रेज बढ़ गया है कि बहुतों ने इस गाने डांस कर उसका वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में यूट्यूब पर अपने डांस से मशहूर हुईं शर्मा सिस्टर्स ने भी इस गाने पर धमाकेदार डांस कर लोगों का दिल जीत लिया है।
दोनों बहनें तान्या शर्मा और कृतिका शर्मा ने इस गाने पर जबरदस्त डांस किया है। दोनों ने अपने डांस स्टेप पर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया है। दोनों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़े : बर्थडे स्पेशल : जानिए ऐश्वर्या की जिंदगी के अनसुने किस्से
ये भी पढ़े : इस अभिनेत्री की हॉट तस्वीरें देखी क्या?
बता दें, गुरु रंधावा का यह गाना एक लीरिक्स, डांसिंग स्टेप्स और म्यूजिक का एक बेहतरीन कॉम्बिनेशन है। इसे सुनने के बाद हर कोई झूम उठेगा। गाने में नोरा पहले रोबोट के रूप में नजर आती हैं। इसी वजह से इस गाने में उनके डांसिंग में रोबोटिक्स का टच भी देखने को मिल रहा है।