जुबिली न्यूज़ डेस्क
कोरोना जैसी महामारी से दुनिया भर के कई देश जूझ रहे हैं। लेकिन कई देश ऐसे भी हैं जहां इस महामारी का प्रकोप कम हो गया है या फिर बिल्कुल ख़त्म हो गया है और वहां जिंदगी पटरी पर लौट रही है। ऐसे में उन देशों में बंद पड़े सिनेमाघर भी खुलने की तैयारी में हैं। न्यूज़ीलैंड एक ऐसा देश है जहां कोरोना महामारी ख़त्म हो गयी है और अब वहां सिनेमाघर खुलने जा रहे हैं।
न्यूज़ीलैंड में खुलने जा रहे सिनेमाघरों में खास बात ये है कि इनकी ओपनिंग में बॉलीवुड स्टार अजय देवगन की फिल्म गोलमाल अगेन से होगी। इस बात की जानकारी रिलायंस एंटरटेनमेंट ने ट्वीट कर दी हैं।
ट्वीट में लिखा गया कि कीवीज़ थिएटर्स में लौट रहे हैं और गोलमान अगेन कोविड 19 से मुक्त होने के बाद दिखायी जाने वाली पहली हिंदी फ़िल्म बन गयी है। इस नई शुरुआत के लिए चीयर्स।
The Kiwis are back to theatres and #GolmaalAgain becomes the first Hindi film to be screened post COVID-19. Cheers to a new beginning!@ajaydevgn #RohitShetty @ParineetiChopra @ArshadWarsi @TusshKapoor @kunalkemmu @shreyastalpade1 #Tabu @Shibasishsarkar @RSPicturez @GolmaalMovie pic.twitter.com/uxHJD3UFiF
— Reliance Entertainment (@RelianceEnt) June 24, 2020
गौरतलब है कि रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित फिल्म गोलमाल अगेन 2017 की दिवाली पर रिलीज़ हुई थी। गोलमाल सीरीज़ की यह चौथी फ़िल्म है। साथ ही अजय देवगन के करियर की पहली फ़िल्म, जो 200 करोड़ क्लब में पहुंची थी।
इस जानकारी को रोहित ने भी अपने इन्स्टा अकाउंट पर शेयर किया है उन्होंने लिखा कि न्यूज़ीलैंड ने गोलमाल अगेन को सिनेमा घरों में फिर रिलीज़ करने का फ़ैसला किया है। इसके बाद यह कोविड 19 पैनडेमिक के बाद रिलीज़ होने वाली पहली फ़िल्म बन गयी है। न्यूज़ीलैंड अब कोविड मुक्त हो चुका है और गोलमाल अगेन के साथ 25 जून से सिनेमाघर खुल रहे हैं। जैसा कि किसी ने कहा है- शो चलता रहना चाहिए।
बता दें कि फिल्म में अजय देवगन के साथ ही अरशद वारसी, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, कुणाल खेमू, जॉनी लीवर, संजय मिश्रा, प्रकाश राज और नील नितिन मुकेश ने मुख्य किरदार निभाये थे। परिणीति चोपड़ा ने फ़िल्म में फीमेल लीड रोल निभाया था। इस फिल्म ने 205 करोड़ के आसपास नेट कलेक्शन किया था।
ये भी पढ़े : नोरा का ये फनी वीडियो कहीं देखने से चूक न जाए आप
ये भी पढ़े : परफोर्मेंस के दौरान बेहोश होकर गिरा ये कॉमेडियन, निकला कोरोना पॉजिटिव
ये भी पढ़े : बॉलीवुड सितारों ने इस तरह किया योग देखिये वीडियो
वहीं, 2020 में अजय देवगन की आने वाली फिल्मों की बात करें तो ‘भुज- द प्राइड ऑफ़ इंडिया’ और ‘मैदान’ रिलीज़ होने वाली थीं, लेकिन कोरोना वायरस के चलते सिनेमाघरों की बंदी की वजह से शेड्यूल बिगड़ गया है। भुज को लेकर ख़बर आयी थी कि फ़िल्म ओटोटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हो सकती है।
ओटोटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म को रिलीज़ करने की बात से अजय के फैंस ख़ुश नहीं हैं। बीते दिनों पहले उन्होंने सोशल मीडिया में इसको लेकर अभियान भी चलाया था और मांग की थी कि फ़िल्म सिर्फ़ सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाए। वहीं, मैदान नवम्बर के बजाए 11 दिसम्बर में रिलीज़ की जाएगी।