न्यूज़ डेस्क
वेब सीरीज से डेब्यू कर रहे फिल्म निर्माता गोल्डी बहल ने यंग जनरेशन को लेकर बात की है। साथ ही उन्होंने यंग जनरेशन की आदतों के बारे में भी बताया है। उन्होंने कहा कि युवा ड्रग्स से ज्यादा आजकल सोशल मीडिया पर पोर्न की लत के शिकार है। वर्चुअल दुनिया ने उनके दिल में घर कर लिया है। बच्चे ऐसे माहौल में बड़े हो रहे है जहां इंटरनेट उनकी जिंदगी का हिस्सा है। आपको बता दें कि गोल्डी बहल RejctX नाम की वेब सीरीज से वापसी कर रहे है।
उन्होंने कहा, आज कल की परेशानियां थोड़ी अलग होती हैं। आजकल के बच्चे सेक्शुअल ओरिएंटेशन जैसी बातें सुनने पर ज्यादा जजमेंटल नहीं होते। उनमें ड्रग्स से ज्यादा सोशल मीडिया और पॉर्न की लत ज्यादा पड़ गयी है।
गोल्डी ने कहा, अपनी वेब सीरीज में मैं कोई लेक्चर नहीं दे रहा। लेकिन असलियत दिखा रहा हूं। मेरा बेटा अगले महीने 14 साल का हो जाएगा। मैं भी एक टीनएजर का पिता हूं। मैं उनकी दुनिया को पूरी तरह समझता हूं। RejctX एक म्यूजिकल थ्रिलर है। इसकी कहानी सिंगापुर के इंटरनेशनल कॉलेज कैंपस के सात बच्चों के इर्द गिर्द घूमती नजर आएगी।
ये वेब सीरीज दस एपिसोड की है और जी5 पर शुरू होगी। इस सीरीज में कुब्रा सैत, सुमीत व्यास, मासी वली, अनीशा विक्टर, आयूष खुराना, प्रभनीत सिंह, रिद्धी खाखर, साधिका स्याल और पूजा शेट्टी लीड रोल में हैं। गोल्डी बहल ने बताया कि वेब सीरीज की कहानी में युवाओं की बात ज्यादा हो रही है। इसलिए कास्ट को लेकर विशेष ध्यान रखा गया है। इससे लोग खुद को किरदारों से जोड़कर देख सकें।