जुबिली न्यूज़ डेस्क
सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आयुष्मान खुराना और अमिताभ बच्चन की फिल्म गुलाबो सिताबो रिलीज़ हो चुकी है। इस फिल्म को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ किया गया है। ऐसा लॉक डाउन के चलते किया गया है। फिल्म की कहानी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है लेकिन खास बात ये है कि इस बार फिल्म में अमिताभ-आयुष्मान से ज्यादा चर्चे बेगम का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस फारुख जफ़र के हो रहे हैं।
अम्मा के नाम से मशहूर एक्ट्रेस फारुख जफ़र ने इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के किरदार मिर्जा की पत्नी का रोल निभाया है। फिल्म में उनका किरदार ज्यादा सराहा जा रहा है। लेकिन कई फिल्मों में काम कर चुकी फारुख जफ़र कभी इतनी चर्चा में नहीं रही जबकि वो बॉलीवुड में एक अर्से से काम कर रही हैं।
87 वर्षीय फारुख जफ़र ने अपने करियर की शुरुआत 1963 में लखनऊ के विविध भारती रडियो स्टेशन में बतौर अनाउंसर की थी। ऐसा बताया जाता है कि वो देश की पहली महिला रेडियो अनाउंसर थी। इसके बाद उन्होंने साल 1981 में बॉलीवुड में कदम रखा और उमराव जान उनकी पहली फिल्म थी इस फिल्म में उन्होंने रेखा की मां का किरदार निभाया था। इसके बाद वो अगले 20 सालों तक फ़िल्मी दुनिया से दूर रही।
साल 2004 में फारुख जफ़र फिल्म स्वदेश में नजर आई। आशुतोष गोवारीकर द्वारा निर्मित इस फिल्म ने फारुख जफ़र को एक नई पहचान दिलाई। इस फिल्म ने दो फिल्मफयेर सहित कई पुरस्कार जीते।
ये भी पढ़े : बॉलीवुड में मकान मालिक और किरायेदार का रिश्ता खूब चमका
ये भी पढ़े : नये कलाकारों की कमर तोड़ गया लॉक डाउन, ख़्वाब हो गया लाईट-कैमरा एक्शन
ये भी पढ़े : जानिए कौन है गुंजन सक्सेना जिन पर बनी है कारगिल गर्ल
यही से फारुख की जिन्दगी में एक नया मोड़ आया लीवुड में फारुख को फिल्म स्वदेश में काम करने के बाद पहचान मिली। इसके बाद उन्होंने पीपली लाइव, पार्चड, सुल्तान और सीक्रेट सुपरस्टार जैसी फिल्मों में काम किया।
फारुख जफ़र उन चुनिन्दा लोगों में से एक हैं जिन्होंने बॉलीवुड के तीनो खानों यानी की शाहरुख, आमिर और सलमान खान के साथ काम किया हैं। उनके अनुसार तीनो खानों के साथ काम करने का काफी एक्सपीरियंस अच्छा था।
उनके पति स्वतंत्रता सेनानी और पत्रकार थे। बाद में उन्होंने राजनीति में एंट्री कर ली थी। जफर की दो बेटियां मेहरू और शाहीन हैं। मेहरू जफर एक लेखिका है।