न्यूज़ डेस्क।
वेब सीरीज़ मिर्जापुर में कालीन भैया के रोल से लोकप्रिय हुए बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी एकबार फिर चर्चा में हैं। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म सुपर 30 में भी पंकज त्रिपाठी ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों को प्रभावित किया है।
पंकज त्रिपाठी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि किसी भी एक्टर के लिए पढ़ाई करना काफी मायने रखता है। उन्होंने कहा, ‘मैं बहुत सारी किताबें पढ़ता हूं और निश्चित विचारधारा पर विश्वास करता हूं। मुझे लगता है कि पढ़ने और यात्रा करने से ना सिर्फ हम अच्छे कलाकार बनते हैं बल्कि अपनी सीमाओं को भी व्यापक बनाते हैं और अपनी बुद्धि का विकास करते हैं। इससे वास्तव में हमें एक अच्छा इंसान बनाने में मदद मिलती है,’
पंकज ने कहा कि, कॉलेज के दौर में मुझे आंदोलन करने के चलते एक हफ्ते जेल में डाला गया था। जेल में खाना-पीना ठीक है, लेकिन आपको बाहर की दुनिया नहीं दिखती है। फिर आप बाहर की दुनिया को लेकर कल्पनाएं करने लगते हैं। मसलन, उस जेल के बाहर पटरी थी जिससे रेल गुजरती थी। मैं उस ट्रेन के कलर के बारे में सोचा करता था। तो मतलब कुछ करने के लिए नहीं था तो उस दौरान मैंने किताबें पढ़ना शुरू किया था और वहां से मेरी रुचि किताबों में हुई थी।
बता दें कि गैंग्स ऑफ वासेपुर से चर्चा में आने वाले पंकज त्रिपाठी ने फिल्म न्यूटन, वेबसीरीज़ मिर्जापुर और फिल्म सुपर 30 में अपनी दमदार एक्टिंग से फिल्म इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई है।