जुबिली न्यूज़ डेस्क
बॉलीवुड की मशहूर डायरेक्टर एकता कपूर की मुश्किलें एक बार फिर बढती हुई नजर आ रही हैं। दरअसल एकता की ये मुश्किलें उनकी वेब सीरीज ट्रिपल एक्स के सीजन 2 को लेकर हैं। बिहार के बेगुसराय कोर्ट ने वेब सीरीज की निर्माता एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर को समन भेजा है। यह समन उन्हें कोर्ट में हाजिर होने के लिए भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार, ओटीटी प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी पर प्रसारित होने वाली वेब सीरीज ट्रिपल एक्स में भारतीय सेना के जवानों और उनकी पत्नी पर आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप लगाया गया है। इस मामले की सुनवाई बिहार के बेगूसराय के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी राजीव कुमार ने की है। उन्होंने एकता कपूर और शोभा कपूर को आठ फरवरी को न्यायालय में उपस्थित होने का आदेश दिया है।
बता दें कि बरौनी थाने के सिमरिया आदर्श गांव निवासी शंभू कुमार ने याचिका दाखिल किया था । उनका आरोप है कि एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर द्वारा निर्मित वेब सीरीज ट्रिपल एक्स सीजन 2 में भारतीय जवान और उनकी पत्नी के चरित्र को गलत ढंग से प्रस्तुत किया गया जो कि अपमानजनक और शर्मनाक है। यहां बता दें कि शंभू कुमार सेना में रह चुके हैं।
गौरतलब है कि एकता कपूर की ट्रिपल एक्स सीरीज रिलीज होते ही जून 2020 में ही विवादों में आ गई थी। सीरीज को लेकर देश के कई जगहों पर विरोध भी किया गया । इस मामले में एकता कपूर और शोभा कपूर के खिलाफ शिकायत और एफआईआर तक दर्ज कराई गई थी।
इसके बाद एकता कपूर ने अपनी इस वेब सीरीज के आपत्तिजनक दृश्यों को लेकर भारतीय सेना से माफी भी मांगी थी। इस वेब सीरीज में एक भारतीय सैनिक की पत्नी को उसकी गैरमौजूदगी में दूसरे पुरुष से संबंध बनाते हुए दिखाया गया है । ये बात जब एकता कपूर में आई तो उन्होंने कहा कि ये कंटेंट संबंधित सीरीज से हटा लिया गया था और ये भी कहा कि एक चूक के चलते हुआ।