Friday - 25 October 2024 - 5:28 PM

इस फिल्म के निर्देशक की सुरक्षा में क्यों लगे 200 पुलिसकर्मी

न्यूज़ डेस्क

बॉलीवुड में जब भी कोई फिल्म ऐतिहासिक पात्रों और घटनाओं के ऊपर बनती है तो उस फिल्म के साथ साथ पूरी टीम को विरोध का सामना करना पड़ता है। ऐसी ही एक फिल्म आ रही है’पानीपत’ जोकि ऐतिहासिक घटनाओं पर आधारित है। इस फिल्म के निर्देशक आशुतोष गोवारिकर है। जिन्हें इस समय संगठनों से धमकियां मिल रही है। इस पूरे मामले को खुद डायरेक्टर ने सामने आके बताया है।

बताया जा रहा है कि ऐसे हालात हो गये है कि उनकी सुरक्षा के लिए करीब 200 पुलिसकर्मी लगाये गये हैं। अक्सर ऐसा देखा गया है कि बॉलीवुड में जब भी कोई पीरियड फिल्मे बनती तब- तब कोई न ओई बवाल देंखने को मिलता है। इससे पहले संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत के दौरान भी काफी बवाल हुआ था।

तैनात किये गये 200 पुलिसकर्मी

गौरतलब है कि निर्देशक आशुतोष गोवारिकर लगान, जोधा-अकबर, मोहन जोदाड़ो जैसी फिल्में बना चुके है। उनकी अगली फिल्म ‘पानीपत’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद उनको अलग-अलग संगठनों से धमकियां मिलना शुरू हो गये हैं। इन संगठनों ने डायरेक्टर पर ऐतिहासिक पात्रों और घटनाओं को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया था।

यही नहीं सगठनों ने फिल्म के कुछ सीन पर आपत्ति भी जताई हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए आशुतोष गोवारिकर की सुरक्षा में 200 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।

कॉन्ट्रोवर्सी पर क्या बोले आशुतोष

फिल्म की कॉन्ट्रोवर्सी पर बात करते हुए आशुतोष ने बताया कि, ‘जब भी इतिहास पर आधारित कोई फिल्म बनती हैं, तो उस फिल्म की स्क्रिपट में कौन सा हिस्सा दिखाया जाएगा और किसे बाहर रखा जाएगा, इस पर सवाल उठना स्वाभाविक है।

इतिहास की किताब में कई पन्ने होने की वजह से सभी चीजो को फिल्म में फिट करना संभव नहीं है। उसे एक टाइमफ्रेम के अनुसार बनाना पड़ता है। ऐसे में लोगों को संदेह होता है कि फिल्म में उनके परिवार को सही तरीके से क्रेडिट मिला है या नहीं।’

सारे संदेह को किया दूर अब सब ठीक

उन्होंने कहा कि ‘मल्लार राव होल्कर, जानको जी शिंदे, महाराज जी शिंदे, बलवंत राव महेंद्रे अलकाजी मनकेश्वर, पुरंदरे जैसे कई अन्य लोगों के योगदान को फिल्म में जगह दी गई है। हमने सारे संदेह को दूर कर दिया हैं और अब सब ठीक है’।

बता दें कि इस फिल्म में अर्जुन कपूर, संजय दत्त, कृति सेनन और पद्मिनी कोल्हापुरी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म ‘पानीपत’ 5 दिसबंर को रिलीज होने वाली है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com