न्यूज डेस्क
बॉलिवुड के मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रतनानी का ऐनुअल कैलेंडर 2020 हाल ही में लॉन्च हुआ। डब्बू हर साल अपने ऐनुअल कैलेंडर के लिए बॉलीवुड एक्टार्स के फोटोशूट करते हैं। रतनानी के इस कैलेंडर लॉन्च के 21वें एडिशन में कई बॉलिवुड सिलेब्रिटीज को जगह मिली।
इस बार डब्बू के कैलेंडर में भूमि पेडणेकर, अनन्या पांडे, शर्लिन चोपड़ा, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ जैसे सेलेब्स अलग अंदाज में नजर आए। डब्बू ने कैलेंडर फोटो शूट के बिहाइंड द सीन वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किए हैं।
ऐनुअल कैलेंडर लॉन्चिंग के दौरान कई बड़े कलाकार मौजूद रहे। लेकिन इस दौरान डब्बू की पत्नी ज्यादा चर्चा में रहीं। कैलेंडर लॉन्च के मौके पर डब्बू रतनानी और उनकी पत्नी मनीषा रतनानी की केमिस्ट्री शानदार थी। दोनों ने इस मौके पर लिप किस भी किया।
बात दें कि डब्बू बॉलीवुड सेलेब्से के फेवरेट फोटोग्राफर्स में एक हैं। डब्बू के कैलेंडर के लिए अक्सर बी-टाउन दीवाज ने बोल्ड फोटोज दिए हैं। लेकिन इस बार भी किआरा आडवाणी और भूमि पेडनेकर के टॉपलेस फोटो चर्चा में रहे। इनके अलाव सनी ने भी टॉपलेस फोटो शूट करवाया।