जुबिली न्यूज़ डेस्क
इन दिनों बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई सेलेब्स अपना वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं। बॉलीवुड के कई सेलेब्स अपनी छुट्टियाँ मनाने मालदीव पहुंचे हुए हैं। दिशा पाटनी, टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया, रकुलप्रीत सिंह, एली अवराम, फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर के बाद अब इस कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है। दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा छुट्टियां मनाने मालदीव पहुंची हैं।
हाल ही में बॉलीवुडकी दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में सोनाक्षी की हंसी और खुशी देख उनके फैन्स के मन को सुकून पहुंचेगा। सोनाक्षी को पानी से बहुत लगाव है। इस बात का जिक्र उन्होंने अपनी तस्वीर में दिए कैप्शन में किया है।
सोनाक्षी कैप्शन में लिखती हैं कि वह पानी में खुद को सबसे ज्यादा खुश महसूस करती हैं। यही नहीं उन्होंने एक और तस्वीर पोस्ट की है जिसमें उन्होंने खुद को ‘आइलैंड गर्ल’ बताया है।
सोनाक्ष इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी मालदीव वेकेशन के वीडियोज और फोटोज पोस्ट कर रही हैं, इनमें वह कॉफी के साथ छुट्टियों का आनंद लेती नजर आ रही हैं। उनकी इन तस्वीरों पर लाखों फैन्स ने प्यार बरसाया है और कॉमेंट सेक्शन में दिल हार रहे हैं।
बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा ने ‘रज्जो’ के किरदार में 2010 में ‘दबंग’ फिल्म से बॉलिवुड डेब्यू किया था। चुलबुल पांडे के रूप में सलमान खान संग उनकी जोड़ी लोगों को खूब पसंद आई थी ।
आने वाले फिल्मों की बात करें तो ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ फिल्म में नजर आएँगी है, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। इस फिल्म में उनके साथ अजय देवगन मुख्य किरदार में दिखाई देंगे ।