न्यूज डेस्क
लॉकडाउन ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को तगड़ा नुकसान पहुँचाया है। कई फिल्मों की रिलीज़ डेट को पोस्टपोन कर दिया गया है। तो कई फिल्मों की शूटिंग को रोक दिया गया है। यही नहीं सभी बॉलीवुड सेलेब्स अपने अपने घरों में कैद है। साथ ही कोरोना से जंग लड़ने के लिए लॉकडाउन का समर्थन कर रहे हैं।
इस बीच बताया जा रहा है कि अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की आने वाली फिल्म गुलाबो सिताबो को अब मेकर्स ने ऑनलाइन रिलीज़ करने का फैसला लिया है। इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार हैं। निर्देशक शुजित सरकार की ये फिल्म अब अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगी। फिल्म का प्रीमियर 12 जून को रिलीज़ होगा।
T 3531 – Ek izzatdaar janaab aur uske anokhe kirayedar ki kahaani ..
Gulabo Sitabo premieres June 12 only on @PrimeVideoIN! #GiboSiboOnPrime #WorldPremiereOnPrime@ayushmannk @ShoojitSircar @ronnielahiri #SheelKumar #JuhiChaturvedi @filmsrisingsun @Kinoworksllp pic.twitter.com/DQo4Xy3g2q
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 14, 2020
इस बात की जानकारी अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना ने खुद सोशल मीडिया पर दी है। गौरतलब है कि सुजीत सरकार की यह फिल्म 17 अप्रैल को रिलीज़ होनी थी लेकिन देश में लगे लॉकडाउन की वजह से ऐसा हो न सका। वहीं अब मेकर्स ने इस फिल्म को ऑनलाइन रिलीज़ करने का फैसला किया है।
ये भी पढ़े : इस रोल ने सायंतनी घोष को किया प्रभावित, लॉकडाउन में शुरू करेंगी ये प्रोजेक्ट !
ये भी पढ़े : सलमान संग जैकलीन का रोमांटिक गाना ‘तेरे बिना’ हुआ रिलीज़
ये भी पढ़े : अपनी इस हरकत की वजह से गिरफ्तार हुई पूनम पांडे
इस फिल्म की राइटर पीकू, विक्की डोनर और अक्टूबर जैसी फिल्म लिख चुकी जूही चतुर्वेदी हैं। यह फिल्म लखनऊ की पृष्ठभूमि की ऊपर आधारित है। ‘गुलाबो सिताबो’ एक किराएदार और मकान मालिक के बीच लगातार चलने वाली लड़ाई की मजेदार कहानी है। इस फिल्म में आयुष्मान किराएदार बने हैं और अमिताभ बच्चन मकान मालिक।