Friday - 25 October 2024 - 9:14 PM

कोरोना काल में ऐसा करने वाली पहले अभिनेता बने खिलाड़ी कुमार

जुबिली न्यूज़ डेस्क

बॉलीवुड इंडस्ट्री में साल में सबसे ज्यादा फिल्में बनाने का रिकॉर्ड अक्षय कुमार के नाम है। इस बात को अक्षय ने एक बार फिर साबित कर दिया है। लॉकडाउन के खत्म होने के बाद सबसे पहले अक्षय कुमार ने शूटिंग शुरू की। यही नहीं उन्होंने सबसे पहले फिल्म की शूटिंग पूरी करने का एक नया कीर्तिमान भी हासिल कर लिया है।

ताजा जानकारी के अनुसार अक्षय पहले ऐसे एक्टर बन गए हैं जिन्होंने लॉकडाउन में ही अपनी फिल्म की शूटिंग शुरू करके इसे खत्म भी कर लिया। अक्षय ने स्कॉटलैंड में फिल्म का रैप अप किया है। इसके बाद फिल्म के रैपअप की घोषणा करते हुए एक नया पोस्टर रिलीज कर दिया गया है।

बेल बॉटम दुनिया की पहली फिल्म है जिसकी शूटिंग लॉकडाउन में शुरू हुई और लॉकडाउन में ही खत्म भी हो गई। फिल्म की कास्ट और क्रू लंदन गया और 30 सितंबर तक शूटिंग को पूरी भी कर डाली।

इस बारे में अक्षय ने कहा, ‘ये टीमवर्क है और इसके लिए मैं टीम के हर सदस्य का बहुत शुक्रगुजार हूं, स्पॉट दादा से लेकर लाइट दादा, टेक्निशियन, मेकअप दादा और मेरी हीरोइन वाणी, लारा, हुमा और मेरे निर्देशक रंजीत व वासुजी का सभी का शुक्रिया।

View this post on Instagram

Alone we can do so little, together we can do so much. Its teamwork and I am grateful to each and every member of the cast and crew. #BellBottomCompleted. Here’s the poster. @_vaanikapoor_ @iamhumaq @larabhupathi #VashuBhagnani @ranjitmtewari @jackkybhagnani @deepshikhadeshmukh @onlyemmay @madhubhojwani @nikkhiladvani @emmayentertainment @pooja_ent

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

इसके साथ ही अक्षय कुमार ने प्रोडक्शन टीम को भी शुक्रिया कहा, जिन्होंने हमारे आइडिया पर यकीन किया। इस न्यू नॉर्मल ने हमें एक अलग ढंग से सोचने की ताकत दी है जैसे हममें से किसी ने कल्पना नहीं की थी। ‘

उन्होंने कहा कि, ‘मुझे उम्मीद है कि इससे दुनिया भर में फिल्म इंडस्ट्री को प्रोत्साहन मिलेगा ताकि वो अपने काम को बेस्ट ढंग से करके लोगों को एंटरटेन कर सकें। ‘

https://www.instagram.com/p/CFtzsPPnr4h/?utm_source=ig_web_copy_link

इसके अलावा फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि, ‘अकेले हम बहुत थोड़ा कर पाते हैं, साथ में हम बहुत कुछ कर पाते हैं। ये टीमवर्क है और मैं बहुत शुक्रगुजार हूं कास्ट और क्रू व टीम के हर सदस्य का।’

गौरतलब है कि कोरोना काल में बड़ी बड़ी फिल्में अटक गई हैं। टॉम क्रूज की फिल्म मिशन इंपॉसिबल 7 और जुरासिक वर्ल्डः डॉमिनियन जैसी फिल्मों की शूटिंग अभी चल ही रही है। वहीं अक्षय की फिल्म की रिलीज डेट की बात की जाए तो इसे 2 अप्रैल साल 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com