जुबिली न्यूज डेस्क
आयकर विभाग की टीम ने बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप सहित कई फ़िल्मी हस्तियों के घर और दफ्तरों पर छापेमारी की। इनकम टैक्स द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने चुप्पी तोड़ी है। साथ ही अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब भी दिया है।
तापसी ने ट्वीट कर लिखा कि पेरिस में उनके नाम पर न तो कोई बंगला है और न ही 5 करोड़ के भुगतान की कोई रसीद है। साथ ही उन्होंने लिखा कि उसकी संपत्ति पर 2013 में कोई भी छापा नहीं पड़ा था। इसके अलावा उन्होंने अपने ट्वीट में वित्त मंत्री को जवाब देते हुए कहा कि अब वह इतनी सस्ती नहीं हैं।
तापसी ने एक साथ कई ट्वीट किये। इन ट्वीट में उन्होंने बताया कि आईटी विभाग ने किन चीजों की छानबीन की है। उन्होंने लिखा कि, तीन दिनों में मुख्य रूप से 3 चीजों की छानबीन की गई है। अपने पहले ट्वीट में उन्होंने कहा कि, ‘कथित’ बंगले की चाबी जो मैं जाहिर तौर पर पेरिस में रखती हूं, क्योंकि गर्मियों की छुट्टियां होती हैं।
3 days of intense search of 3 things primarily
1. The keys of the “alleged” bungalow that I apparently own in Paris. Because summer holidays are around the corner— taapsee pannu (@taapsee) March 6, 2021
दूसरे ट्वीट में वह लिखती है, ‘कथित’ पांच करोड़ रुपये की रसीद जो भविष्य के लिए है। यहां बता दें कि आयकर विभाग ने छापेमारी के दौरान कहा था कि उनकी छानबीन में तापसी पन्नू को पांच करोड़ का नकद भुगतान किया गया था और उसकी रसीद उनके घर से मिली है।
इसके बाद तापसी ने अंतिम ट्वीट किया। इसमें उन्होंने लिखा कि ‘माननीय वित्त मंत्री के अनुसार 2013 में मेरे यहां छापे पड़े थे। अब मैं इतनी सस्ती नहीं हूं। गौरतलब है कि शुक्रवार को वित्त मंत्री ने नाम लिए बिना कहा था कि साल 2013 में भी ऐसी कार्रवाई हुई थी तब के एक्शन पर सवाल क्यों नहीं उठे।
दरअसलस, बीते गुरुवार को इनकम टैक्स विभाग ने बताया था कि छापेमारी में अभिनेत्री तापसी पन्नू के यहां से 5 करोड़ रुपए नकद लेने की जानकारी मिली है इसके साथ ही दो प्रोडक्शन हाउसों ने 300 करोड़ रुपए से अधिक के बारे में सही जानकारी नहीं दी हैं।
विभाग की तरफ से बताया गया था कि तीन मार्च को दो प्रोडक्शन हाउस सॉन्ग और दो टैलेंट हंट कंपनियों और एक बॉलीवुड अभिनेत्री के यहां छापेमारी की कार्यवाही की गई थी। ये छापेमारी मुंबई, पुणे, दिल्ली और हैदराबाद में की गई।
ये भी पढ़े : जान्हवी कपूर ने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं ग्लैमरस तस्वीरें
जहां पर छापेमारी की गई वह ग्रुप मोशन पिक्चर, वेब सीरीज, एक्टिंग, डायरेक्टशन और सेलिब्रिटीओ के टैलेंट मैनेजमेंट का काम करती है। इसमें कुल 28 परिसर शामिल है जिसमें आवासीय परिसर और कायार्लय शामिल है।