जुबिली न्यूज़ डेस्क
केरल हाई कोर्ट ने बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी को बड़ी राहत दी है। दरअसल कोर्ट ने 29 लाख रूपये की धोखाधड़ी के आरोप में राहत देते हुए एक्ट्रेस सनी लियोनी की गिरफ़्तारी पर रोक लगा दी है।
इससे पहले सनी ने केरल हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की थी। इसके बाद केरल क्राइम ब्रांच को उनको गिरफ्तार नहीं करने का आदेश कोर्ट ने जारी किया है।बता दें कि उनपर धोखाधड़ी का ये मामला एक इवेंट कम्पनी की ओर से लगाया गया था।
बॉलीवुड एक्ट्रेस का ये मामला उस समय सामने आया जब पेरू मबरूर के रहने वाले आर श्रेयस नामक व्यक्ति ने सनी लियोनी के खिलाफ 29 लाख रुपये ठगने का आरोप लगाया। उसके बाद उनपर मामला दर्ज कराया गया।
सनी पर आरोप है कि उन्होंने यह रकम दो इवेंट्स में हिस्सा लेने के लिए ली थी, लेकिन बाद में इवेंट करने से मना कर दिया। इस मामले में बीते शुक्रवार को केरल क्राइम ब्रांच ने सनी लियोनी को पूछताछ के लिए बुलाया था।
रिपोर्ट्स के अनुसार, पूछताछ के दौरान सनी ने क्राइम ब्रांच को बताया कि वह इन दोनों इवेंट्स में इसलिए हिस्सा नहीं ले सकीं, क्योंकि देश में कोरोना महामारी का प्रकोप था। इसके अलावा संयोजकों ने पांच बार इन इवेंट्स को रद्द किया और वे शेड्यूल के अनुसार उनका फिर से आयोजन नहीं कर सकेन
बात करें सनी के वर्कफ्रंट की तो वह हाल ही में देवांग ढोलकिया द्वारा निर्देशित वेबसीरीज बुलेट में नजर आई थीं। इस सीरीज में उनके साथ करिश्मा तन्ना भी मौजूद थीं। इसके बाद अब सनी लियोनी जल्द ही वेब सीरीज ‘अनामिका’ में नजर आएंगी। इस सीरीज में सोनाली सेगल भी उनके साथ नजर आएंगी। इसे सीरीज को विक्रम भट्ट डायरेक्ट कर रहे हैं।