जुबिली न्यूज़ डेस्क
काफी कम समय में बॉलीवुड इंडस्ट्री में नाम कमाने वाली बोल्ड एक्ट्रेस सनी लियोनी अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती हैं। काफी वो अपनी बोल्डनेस को लेकर तो कभी किसी विवादों को लेकर। इसलिए उनके फैंस भी उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं। इसी वजह से उनकी फैंस की नजर उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर ज्यादा रहती हैं।
हाल ही में सनी लियोनी ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जोकि जमकर वायरल हो रही हैं। सनी इन दिनों केरल में हैं और वो वहां के वातावरण को पूरी तरह से एन्जॉय कर रही हैं।केरल की ही उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। केरल में रहकर सनी ने पूरी तरह से वहां के ट्रेडिशन को अपनाया हुआ है।
उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वो साउथ इंडियन लुक में नज़र आ रही हैं। किसी तस्वीरों में सनी बोट पर बैठी नजर आ रही हैं तो किसी तस्वीर में वो क्लोजअप शॉट देते नजर आ रही हैं।
इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि सनी ने पिंक कलर का ब्लाउज़ और धोती पहनी हुई है। साथ ही उन्होंने माथे पर पिंक कलर की बिंदी और हाथों में पिंक कलर की चूड़ी भी पहनी हुई है। इस लुक में भी सनी बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। फैंस को उनका ये लुक काफी पसंद आ रहा है।
तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही सनी ने कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने कैप्शन में लिखा कि ‘भगवान के अपने देश केरल से मुझे प्यार हो गया’। एक्ट्रेस की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।
बता दें कि इससे पहले सनी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में वो अनोखे अंदाज़ में स्वीमिंग पूल में जंप करती हुई नज़र आ रही हैं।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि सनी पूल में जंप कर रही हैं। इस दौरान उन्होंने स्विम सूट नहीं बल्कि एक यलो कलर की एक हॉट ड्रेस पहनी हुई है।
View this post on Instagram
इसके साथ ही उन्होंने हाई हील्स भी कैरी किये हुए है। इसके अलावा ब्लैक कलर का चश्मा उनकी ख़ूबसूरती में चार चांद लगा रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा था, ‘पोज करना बेहद जरूरी है बेशक आप गिर ही क्यों न रहे हों’।