न्यूज़ डेस्क
बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ऊप्स मूमेंट का शिकार हो गई। अपनी हॉट रिवीलिंग ड्रेस में बेहद सिजलिंग पोज दे ही रही थीं कि तेज हवा से अचानक उनकी ड्रेस उड़ गई। उनका ये मूमेंट कैमरे में कैद हो गया जिसके बाद से उनका ये विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस विडियो में शिल्पा किसी तरह से अपनी ड्रेस संभालती नजर आ रही है। खास बात ये है कि खुद शिल्पा ने अपने उप्स मूमेंट का विडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है और इस विडियो पर उनके प्रशंसक कमेंट्स भी कर रहे है।
गौरतलब है कि शिल्पा इन दिनों परिवार के साथ यूरोप में वैकेशन मना रही है। इस दौरान उन्होंने कई फोटो और विडियो भी अपने सोशल अकाउंट पर पोस्ट किये है। पोस्ट किये गये वीडियोस में से एक विडियो इन दिनों छाया हुआ है। इस विडियो में वो क्रूज पर खड़े होकर मौसम को एन्जॉय कर रही थी और पोज दे रही है। पोज के दौरान तेज हवा चलने से उनकी ड्रेस ऊपर की और उड़ने लगती है। इसके बाद शिल्पा तुरंत अपनी ड्रेस को हाथों से संभालती है।
My ‘Marilyn Monroe’ moment on the cruise wasn’t exactly a ‘breeze’ 😄
Please watch till the end… 🤦🏻♀😂#bloopers #funtimes #vacation #cruising #slomo #laughs pic.twitter.com/Gps9ZiW8pJ— SHILPA SHETTY KUNDRA (@TheShilpaShetty) July 23, 2019
इसके बाद शिल्पा ने इस विडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया और मजेदार कैप्शन भी लिखा ‘क्रूज पर मेरा मर्लिन मुनरो मोमेंट.. कृप्या इस वीडियो को अंत तक देखें।’ शिल्पा को इस वीडियो पर काफी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। उनके शेयर करने के कुछ घंटों बाद ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।
वहीं, शिल्प के वर्क फ्रंट की बात की जाये तो शिल्पा शेट्टी करीब 12 साल बाद बड़े परदे पर वापसी कर सकती है। इसके लिए उन्होंने दो बिग बजट की फिल्मो के लिए हामी भी भर दी है। इसके अलावा वो डांस रिएलिटी शो ‘सुपर डांसर’ में जज के तौर पर नजर आ चुकी है।