जुबिली न्यूज़ डेस्क
टीवी एक्ट्रेस सौम्या टंडन पोपुलर शो भाभी जी घर पर हैं में काफी चर्चित हुई थी। इस शो के जरिये उन्होंने लोगों के दिलों में एक अलग ही जगह बना ली। अभी हाल ही में सौम्या ने इस शो से किनारा भी कर लिया। लेकिन इससे उनकी पॉपुलैरिटी में कोई असर नहीं पड़ा है। इस बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो पद्मावत फिल्म के गाने घूमर में जमकर डांस करती नजर आ रही हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सौम्या फिल्म ‘पद्मावत’ के घूमर पर डांस करती दिखाई दे रही हैं।इस डांस का वीडियो उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है। वीडियो में आप सौम्या के बदले हुए अंदाज को के साथ उनका शानदार डांस देख सकते हैं।इस वीडियो को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं ।अब तक इस वीडियो को 25 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
बता दें फिल्म ‘पद्मावत’ में इस गाने को दीपिका पादुकोण पर फिल्माया गया था। इसके बाद दीपिका का घूमर डांस काफी चर्चित हुआ था लेकिन अब इस गाने पर सौम्या का डांस भी काफी पसंद किया जा रहा है।
गौरतलब है कि सौम्या से सबसे पहले ‘ऐसा देश है मेरा’ टीवी शो में नजर आई थी। इसके बाद उन्होंने ‘मेरी आवाज को मिल गई रोशनी’, ‘कॉमेडी सर्कस के तानसेन’, ‘मल्लिका-ए-किचन ऑन एयर’ और ‘डांस इंडिया डांस’ जैसे शो भी किये।
बात करें बॉलीवुड की तो सौम्या ने साल 2008 में आई फिल्म जब वी मेट में भी काम किया था। इस फिल्म को इम्तियाज अली ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म में करीना कपूर और शाहिद कपूर मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे।