न्यूज़ डेस्क
पटौदी परिवार की बड़ी बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफी सक्रीय रहती हैं। अक्सर वो फिल्मों से ब्रेक लेने के बाद घूमने निकल जाती हैं। इस बार सारा अली खान वाराणसी पहुंची हैं। वाराणसी पहुंचकर सारा गंगा आरती में भी शामिल हुई। वाराणसी की उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
दरअसल सारा अली खान जल्द ही फिल्म ‘अतरंगी रे’ में नजर आने वाली हैं। फिल्म की शूटिग के लिए सैफ अली खान और अमृता सिंह की लाडली सारा अली खान वाराणसी पहुंचीं। सारा ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं।
सारा की इन तस्वीरों को उनके फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं। तस्वीरों को शेयर करते हुए सारा ने कैप्शन दिया है, उन्होंने लिखा कि ‘गंगा नदी।’ तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि सारा क्रीम कलर के सूट में नजर आ रही हैं।
https://www.instagram.com/p/B9PHE_CpdcS/?utm_source=ig_web_copy_link
गौरतलब है कि इस फिल्म की शूटिंग मंगलवार यानी 3 मार्च (आज) से शुरू हो गई। सारा शूटिंग के लिए करीब डेढ़ हफ्ते तक वाराणसी में रहेगी। जहां अलग अलग लोकेशन पर शूटिंग होनी हैं। इनमें काशी स्टेशन, चंदौली के खुरुझा गांव जैसी जगहें शामिल हैं।
इस फिल्म में सारा के साथ अक्षय कुमार व साउथ के सुपर स्टार धनुष भी हैं। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में सारा अली खान बिहार की एक लड़की का किरदार निभा रही हैं जो भोजपुरी बोलती भी नजर आएंगी। फिल्म में सारा डबल रोल में नजर आने वाली हैं।
https://www.instagram.com/p/B8yzcEQpFqM/?utm_source=ig_web_copy_link
वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा हाल ही में लव आजकल’ में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनके साथ एक्टर कार्तिक आर्यन भी मुख्य भूमिका में थे। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ ज्यादा धमाल नहीं मचा सकी लेकिन दोनों की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई।
इसके बाद सारा अब वरुण धवन के साथ जल्द ही ‘कुली नंबर वन’ में नजर आने वाली हैं।