जुबिली न्यूज़ डेस्क
बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल घोष मुश्किलों में घिरती नजर आ रही है। दरअसल एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने पायल घोष के खिलाफ मानहानि का दावा किया है। ऋचा ने पायल पर 1.1 करोड़ का मानहानि का मुकदमा किया है। फिलहाल बॉम्बे हाईकोर्ट ने फैसले को सुरक्षित रख लिया है और मामले की सुनवाई पर 7 अक्टूबर की तारीख दी है।
बताया जा रहा है कि ऋचा चड्ढा ने पायल घोष पर ये आरोप लगाया है कि उन्होंने एक न्यूज चैनल में उनके खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है। ऋचा चड्ढा ने बॉम्बे हाईकोर्ट में मानहानि का दावा करते हुए याचिका दायर की थी, इस याचिका को कोर्ट ने स्थगित कर दिया है।
इस मानहानि के मुक़दमे को सात अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दिया है। कोर्ट के अनुसार, जिनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है उन्हें नोटिस नहीं दिया गया था। इसलिए उन्हें कोर्ट में पेश होने को एक दिन का समय दिया गया है।
बता दें कि हाल ही में पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। एक्ट्रेस ने कहा कि अनुराग कश्यप ने उन्हें अपने घर बुलाया था और वहां उनके साथ शराब के नशे में जबरदस्ती की।डायरेक्टर के इस बर्ताव के बाद वह असहज हो गई थीं।
ये भी पढ़े : हाथरस मामले में यूएन ने क्या कहा?
ये भी पढ़े : चिराग का ये ताजा पत्र नीतीश की उड़ा देगा नींद
एक्ट्रेस ने बताया कि जब उन्होंने इसका विरोध किया तो अनुराग कश्यप ने उनसे कहा कि माही गिल, ऋचा चड्ढा और हुमा कुरैशी जैसी कई एक्ट्रेस उनके साथ सहज हैं। इसके बाद अपना नाम सामने आने पर ऋचा चड्ढा काफी भड़क गई थीं। और उन्होंने एक्ट्रेस के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी।
इससे पहले ऋचा ने अपने लीगल नोटिस में लिखा था, ‘मैं एक महिला हूं और हर महिला के लिए न्याय चाहती हूं। लेकिन, एक महिला द्वारा दूसरी महिला पर निराधार, बिना किसी वजूद के झूठे और निराधार आरोप लगाना गलत है।’