जुबिली न्यूज़ डेस्क
बैडमिंटन स्टार साइन नेहवाल की जिन्दगी पर आधारित फिल्म ‘साइना’ का ट्रेलर आज रिलीज़ हो गया। इस फिल्म में ‘साइना का किरदार बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणिति चोपड़ा निभा रही है। कुछ ही घंटों पहले रिलीज़ हुए ट्रेलर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। कुछ ही देर में ट्रेलर को 25 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। बता दें कि हाल ही में इस फिल्म का टीज़र रिलीज़ हुआ था जिसे भी दर्शकों ने काफी सराहा था।
फिल्म का ट्रेलर 2 मिनट 48 सेकेंड का है इस ट्रेलर में आपको न सिर्फ कई अच्छे डायलॉग्स देखने को मिलेंगे बल्कि कई सीन्स तो ऐसे है जो आपका दिल छू लेंगे। ट्रेलर की शुरुआत ‘रास्ते पर चलना एक बात है बेटा और रास्ता बनाना दूसरी बात, तू न बेटा वो दूसरी बात करने की सोच’, इस डायलॉग से होती है। इसके बाद से शुरू होता है नन्ही साइना का सफ़र।
फिल्म के ट्रेलर में कई ऐसे डायलॉग्स हैं जो आपको मोटिवेट करते हैं, जिनमें से एक में साइना की मां कहती हैं- ‘शेरनी है तू.. साइना नेहवाल है तेरा नाम’। ये फिल्म 26 मार्च को रिलीज हो रही है। इस फिल्म का इंतजार फैंस को लम्बे समय से है।
वहीं इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा मुख्य किरदार में हैं, जबकि पहले ‘साइना’ का किरदार श्रद्धा कपूर निभाने वाली थीं, लेकिन कुछ वजहों से फिल्म परिणीति चोपड़ा को मिल गई। इससे पहले हाल ही में परिणीति फिल्म ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’ में नजर आई थीं।
बता दें कि फिल्म का निर्देशन अमोल गुप्ते कर रहे हैं। ट्रेलर से पहले फिल्म के टीजर को भी रिलीज किया जा चुका है। फिल्म के टीज़र को काफी लोगों ने पसंद किया था ।’