न्यूज डेस्क
बॉलीवुड इंडस्ट्री में सेलिब्रिटीज को आए दिन कही न कहीं ट्रेवल करना पड़ता है। ऐसे में सेलेब्स फ्लाइट सर्विसेज पर काफी निर्भर रहते हैं। लेकिन अगर फ्लाइट सर्विस अपनी जिम्मेदारी सही तरीके से न निभाए तो इन सेलेब्स को काफी परेशानी उठानी पड़ती है।
दरअसल हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति खरबंदा के साथ एयर इंडिया की फ्लाइट में कुछ ऐसा हुआ जिसका गुस्सा उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये निकाला है।
उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर एकाउंट पर एयर इंडिया को टैग करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि ‘डियर एयर इंडिया, एक बार फिर से मेरा सामान खोने का शुक्रिया। शायद आपको अपने स्टाफ को कुछ बेसिक शिष्टाचार सिखाना चाहिए’।
Dear @airindiain , thank u for losing my luggage, yet again. And maybe u need to teach your staff a thing or two about basic manners.
— kriti kharbanda (@kriti_official) February 21, 2020
इस ट्वीट से ये साफ़ पता चल रहा है कि इससे पहले भी कृति को एयर इंडिया फ्लाइट सर्विस के कारण ही समस्हैया उठानी पड़ी है। वहीं कृति के इस पोस्ट को जबरदस्त रीट्वीट्स मिल रहे हैं। सभी ने फ्लाइट सर्विस की लापरवाही के लिए एयर इंडिया की जमकर आलोचना की है।
वहीं, एयर इंडिया ने उनके ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा- ‘कृप्या हमारी माफी स्वीकार करें। हमें पर्सनल मैसेज में आपकी फाइल का रेफरेंस नंबर और बैगेज का टैग नंबर भेज दें। इसके अलावा फ्लाइट की डिटेल्स भी भेज दें। जिससे हम अपनी बैगेज संभालने वाली टीम के साथ इस मामले की जांच कर सकें।’
एयर इंडिया का ये ट्वीट देख कर कृति और बढ़क गयी और उन्होंने लिखा कि ‘मैं आपकी माफी स्वीकार करना तो चाहती हूं लेकिन अभी तक मेरे बैग का कोई अता-पता नहीं है। यही नहीं आपकी मुंबई और गोवा एयरपोर्ट टीम में इतनी भी तमीज नहीं हैं कि वो मुझसे इस बारे में बात करें और मेरे बैग को लेकर कोई भी अपडेट्स मुझसे शेयर करें’।
इसके बाद में एयर इंडिया ने ट्वीट कर एक्ट्रेस को बताया कि आपका सामान मुंबई से गोवा एयरपोर्ट पर11:30 तक पहुंच जाएगा। कृपया अपना कॉन्टेक्ट डीटेल शेयर कर दें इससे हम आपको सामान भेज सकें।
ये पहला मामला नहीं है जब कृति के साथ ऐसा हुआ हैं। इससे पहले 2014 में भी एक मामला सामने आया था जिसमें कृति ने सोशल मीडिया पर ही बताया था कि एयर इंडिया के स्टाफ ने उनसे केंपएगोड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बदसलूकी की थी। गौरतलब है कि सोनम कपूर का भी बैग इंडिगो एयरलाइन्स से गायब हो गया था।