जुबिली न्यूज़ डेस्क
अक्सर अपने बयानों से चर्चा में रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली है। बताया जा रहा है कि
गृह मंत्रालय ने कंगना को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी है। दरअसल, कंगना रनौत और शिवसेना नेता संजय राउत के बीच जुबानी जंग जारी हैं। बीते दिन संजय राउत ने कंगना को मुंबई न आने की नसीहत दी थी। इस पर कंगना ने मुंबई आने को लेकर उनको चैंलेंज किया था।
वाई श्रेणी की सुरक्षा मिलने के बाद कंगना ने ट्वीट कर गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद दिया। उन्होंने लिखा कि ये प्रमाण है की अब किसी देशभक्त आवाज़ को कोई फ़ासीवादी नहीं कुचल सकेगा,मैं @AmitShah जी की आभारी हूँ वो चाहते तो हालातों के चलते मुझे कुछ दिन बाद मुंबई जाने की सलाह देते मगर उन्होंने भारत की एक बेटी के वचनों का मान रखा, हमारे स्वाभिमान और आत्मसम्मान की लाज रखी। जय हिंद।
ये प्रमाण है की अब किसी देशभक्त आवाज़ को कोई फ़ासीवादी नहीं कुचल सकेगा,मैं @AmitShah जी की आभारी हूँ वो चाहते तो हालातों के चलते मुझे कुछ दिन बाद मुंबई जाने की सलाह देते मगर उन्होंने भारत की एक बेटी के वचनों का मान रखा, हमारे स्वाभिमान और आत्मसम्मान की लाज रखी, जय हिंद 🙏 https://t.co/VSbZMG66LT
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 7, 2020
गौरतलब है कि चर्चित सुशांत सिंह मामले में कंगना रनौत ने शुरू से ही बेबाक बोलती रही हैं। उन्होंने बॉलीवुड माफिया से लेकर नेपोटिज्म और अब ड्रग्स के मुद्दे पर खुलकर बोलती नजर आ रही है। इन बयानों के चलते ही कंगना कई लोगों के निशाने पर निशाने पर तो आईं गई। साथ ही उनकी शिवसेना नेता संजय राउत से भी तीखी बहस जारी है।
ये भी पढ़े : अर्जुन कपूर को हुआ कोरोना, घर पर हुए क्वॉरेंटीन
ये भी पढ़े : मुंबई आने पर कंगना ने दिया किसको चैलेंज
इस मामले में कंगना रनौत और शिवसेना नेता संजय राउत के बीच शुरू हुआ मामला आग की तरह फ़ैल गया है। संजय राउत ने कंगना को मुंबई न आने की नसीहत तक दे डाली है। इस पर कंगना ने पलटवार करते हुए मुंबई आने का चैंलेंज कर दिया। इसके बाद कंगना ने एक वीडियो भी शेयर किया था। इसमें उन्होंने कहा था कि संजय राउत का मतलब महाराष्ट्र नहीं है।