जुबिली न्यूज़ डेस्क
बॉलीवुड में पंगा क्वीन नाम से मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत की झोली में एक और बड़ी फिल्म आ गई है। ये फिर एक पोलिटिकल ड्रामा होगी। साथ ही देश की एक महान नेत्री के ऊपर फिल्माई जाएगी। दरअसल भारत की पूर्व प्रधानमंत्री और आयरन लेडी के नाम से मशहूर इंदिरा गाँधी के किरदार में कंगना दिखाई देंगी निभाएंगी।
हालांकि इस फिल्म का नाम अभी फाइनल नही हुआ है लेकिन ये फिल्म उनकी बायोपिक नहीं होगी। यहां बता दें कि इस फिल्म से पहले भी कंगना तमिलनाडु की पूर्व सीएम दिवंगत जयललिता से जुडी एक फिल्म बना रही हैं। इस फिल्म में कंगना जयललिता का किरदार निभा रही है।
इस बात की जानकारी कंगना रनौत ने ट्वीट कर दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरे प्यारे मित्र साई कबीर और मैं एक पॉलिटिकल ड्रामा पर काम कर रहे हैं। इसका निर्देशन मणिकर्णिका फिल्म्स की तरफ से किया जाएगा। इसे साईं कबीर ने लिखा है और वही इस फिल्म का निर्देशन भी करेंगे।’
इससे पहले उनके फैन पेज के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा है कि, ‘यह एक आइकॉनिक महिला को लेकर मेरा फोटोशूट है, जो मैंने करियर की शुरुआत में किया था। इस बारे में मुझे किसी बात की जानकारी नहीं थी। एक दिन उनका रोल मुझे स्क्रीन पर प्ले करने का मौका मिलेगा।’ कंगना ने जिस ट्वीट को शेयर किया है, उस ट्वीट में वो इंदिरा गाँधी के किरदार में नजर आ रही है।
बता दें कि इससे पहले कंगना थलाइवी की शूटिंग कर रही है जोकि उनकी पहली पॉलिटिकल फिल्म होगी। वहीं इस फिल्म के बारे में कंगना ने बताया कि इस फिल्म का नाम अभी तक डिसाइड नहीं हुआ है और न ही ये इंदिरा गांधी की बायोपिक होने वाली है। इस फिल्म में और भी कई दिग्गज कलाकार नजर आ सकते हैं। यह फिल्म आपातकाल और ऑपरेशन ब्लू स्टार को भी दर्शाएगी।
गौरतलब है कि इससे पहले कंगना रनौत ने ‘मणिकर्णिका रिटर्न्स’ मूवी बनाने का ऐलान किया था। इस पर जनवरी 2022 से वह शूटिंग शुरू करेंगी। कंगना की यह फिल्म कश्मीर की 10वीं सदी की रानी दिद्दा पर आधारित होगी।