जुबिली न्यूज़ डेस्क
बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने मुंबई अकेडमी ऑफ मूविंग इमेज (मामी) के चेयरपर्सन पद से इस्तीफा दे दिया है। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये दी है। सोशल मीडिया अपर उन्होंने बताया कि वो ट्रस्ट को पूरी तरह से अटेंशन नहीं दे पाने की वजह से वो इस्तीफ़ा दे रही है।
दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट कर लिखा कि MAMI के बोर्ड में होने का और चेयरपर्सन के रूप में अपनी सेवा देना का एक अनुभव बेहद शानदार रहा है। दुनिया भर से मुंबई में सिनेमा और प्रतिभा को एक साथ लाना, एक कलाकार के तौर पर ये बेहद मजबूती प्रदान देने वाला था। ये मेरा दूसरा घर था।
दीपिका ने आगे लिखा कि, मुझे एहसास हुआ है कि मेरे काम की लेटेस्ट रुटीन के साथ, मैं MAMI को उतना अटेंशन और फोकस नहीं कर पा री हूं जिसकी जरुरत है। मैं ये जानकर इससे विदा लेती हूं कि MAMI सबसे अच्छे हाथों में है ।साथ ही इस अकेडमी से मेरा कनेक्शन और रिलेशन जीवन भर रहेगा।
बता दें कि एक्ट्रेस दीपिका को जुलाई 2019 में MAMI की चेयरपर्सन बनाया गया था। उन्होंने किरण राव का स्थान लिया था। किरण ने 4 चाल तक इस ट्रस्ट को सर्व किया था। साथ ही ‘मामी’ एक सार्वजनिक ट्रस्ट है जो मुंबई में एनुअल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन कराता है। इसे ही मुंबई फिल्म फेस्टिवल के नाम से जाना जाता है।
ये भी पढ़े : BAFTA ने दी श्रधांजलि तो फिर इमोशनल हुए इरफ़ान और ऋषि के फैन
ये भी पढ़े : Sunny Leone का ये VIDEO क्यों हो रहा है वायरल , आपने देखा क्या
दीपिका के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म 83 में नजर आएंगी। इस फिल्म में रणवीर सिंह लीड रोल में हैं और उनकी पत्नी का किरदार निभा रही है। इसके अलावा वो फिल्म द इंटर्न में दिखेंगी।इसमें अमिताभ बच्चन लीड रोल में हैं.वो सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे के साथ फिल्म में भी नजर आएंगी। इस फिल्म का नाम अभी तक फाइनल नहीं हुआ है ।