जुबिली न्यूज़ डेस्क
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपनी एक्टिंग से ज्यादा लुक और स्टाइल को लेकर चर्चा में रहती हैं। दीपिका अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में उनके साथ सिद्धांत चतुर्वेदी भी नजर आएंगे। हाल ही में वह गेटवे ऑफ इंडिया के पास स्टाइलिश अंदाज में नजर आईं है। लेकिन उनके इस स्टाइलिश अंदाज से ज्यादा उनका बैग चर्चा में हैं।
दरअसल दीपिका शकुन बत्रा की फिल्म के लिए अलीबाग को रवाना हो रहीं थी। इस दौरान दीपिका ने ब्लैक टॉप और डेनिम जींस में पहन रखा है। इसके साथ ही उन्होंने व्हाइट शूज और ब्लैक मास्क भी पहना हुआ था।
इसके अलावा दीपिका ने एक खूबसूरत ब्लैक बैग कैरी किया हुआ था जो कि उनके लुक में चार चांद लगा रहा था । इस लुक में दीपिका काफी कूल नजर आ रही हैं। उनके इस कैरी किए बैग की कीमत जानकर आपके होश उड़ जाएंगे।
दीपिका ने जो बैग कैरी किया है वो Louis Vuitton OnTheGo GM का बैग है।इस बैग की मार्केट में कीमत तकरीबन 2,47,543 रुपये है।बता दें कि दीपिका और सिद्धांत स्टारर फिल्म के नाम का अनाउंसमेंट अभी नहीं किया गया है।
इन दिनों दीपिका गेटवे ऑफ इंडिया से बोट राइड करते हुए अलीबाग के लिए रवाना होती दिखाई पड़ रही है। हाल ही में दीपिका गली बॉय स्टार एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ नजर आए हैं। फिल्म की शूटिंग के लिए रणवीर सिंह दीपिका पादुकोण को गेटवे ऑफ इंडिया तक ड्रॉप करने आए थे जिसके बाद वह वहां से बोट के जरिए रवाना हुई।