न्यूज डेस्क
बॉलीवुड में बोल्ड एक्ट्रेस की बात हो और सनी लियोनी का जिक्र न हो ऐसा मुमकिन नहीं। अक्सर सनी किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं। इस समय जहां कोरोना संक्रमण से बचने के लिए हर कोई घरों में कैद है तो वहीं सनी भी अपने बच्चों के साथ घर में बंद है। ऐसे में हम आपको सनी का एक ऐसा राज बताने जा रहे हैं जिसके बारे में शायद आप नहीं जानते होंगे।
दरअसल अपने बोल्ड अंदाज से लोगों को दीवाना बना देने वाली सनी ने अपनी फर्स्ट किस का एक्सपीरियंस का शेयर किया है जोकि काफी खतरनाक रहा है। इस बात से खुद सनी ने पर्दा हटाया है। अपनी वेबसीरीज करनजीत कौर : द अनटोल्ड स्टोरी के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में सनी ने इस बात का खुलासा किया है।
उन्होंने बताया कि उनके फर्स्ट किस का एक्सपीरियंस बहुत खतरनाक था। क्योंकि वह किस करने के दौरान पकड़ ली गयी थी और उन्हें किस करते हुए किसी और नहीं बल्कि उनके ने ही पकड़ा था। इसके बाद फिर तो उन्हें अपने पापा से डांट भी खानी पड़ी थी।
सनी ने बताया कि यह बात स्कूल टाइम की है। जब उन्होंने अपने उस वक्त के बॉयफ्रेंड को किस किया था। सनी को किस करते उनके पापा ने देख लिया था और इसके बाद दोनों को बुरी तरह डांट पड़ी थी। इसके साथ ही जब वो घर पहुंची थी जो हंगामा हुआ सो अलग।
ये भी पढ़े : दर्दनाक..अस्पताल में जगह नहीं मिली, सांस की तकलीफ, संगीतकार अनवर सागर का निधन
ये भी पढ़े : नेपाल से भूमि विवाद के बाद पहली बार घर गईं मनीषा कोइराला
बता दें कि सनी लियोनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। खासकर इंस्टाग्राम पर जिसपर वो आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करटी रहती है। वो पिछले कुछ दिनों से अपनी काफी हॉट फोटोज से इंटरनेट सेंसेशन बनी हुई हैं।
इससे पहले सनी ने अपनी लव लाइफ के बारे में एक शॉकिंग खुलास किया था जिसके बाद वो खूब चर्चा में रही थी। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पति डेनियल वेबर ने पहली मुलाकात में उन्हें लेसबियन समझ लिया था।
हालांकि बाद में जब दोनों एक-दो बार मिले तो उनकी पसंद बढ़ती गई। और करीब दो साल तक डेट करने के बाद सनी लियोनी और डेनियन ने साल 2011 में शादी कर ली।