जुबिली न्यूज़ डेस्क
बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक के बाद एक कई सेलेब्स कोरोना का शिकार होते जा रहे हैं। बीते दिन अक्षय कुमार कोरोना के शिकार हुए थे और घर पर ही क्वारनटीन थे लेकिन आज उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। इस बीच एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर और एक्टर विक्की कौशल भी कोरोना का शिकार हो गये हैं। इस बात की जानकारी दोनों ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर कर दी है।
भूमि ने अपने पोस्ट में लिखा कि, आज कोविड-19 के कुछ लक्षण मुझमें पाए गए हैं। फ़िलहाल अभी तो मैं ठीक महसूस कर रही हूं और खुद को आइसोलेट कर लिया है। डॉक्टर और हेल्थ प्रोफेशनल्स के साथ लगातार संपर्क में हूं और सभी सावधानियां बरत रही हूं।जो भी व्यक्ति मेरे संपर्क में आये हैं, वह अपनी जांच करा ले। मैं स्टीम ले रही हूं। विटामिन-सी और खाने-पीने का ख्याल रख रही हूं।
इसके अलावा उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे इस स्थिति को हल्के में न लें। अपील करते हुए उन्होंने लिखा कि, ‘कोई भी व्यक्ति इस स्थिति को हल्के में न ले। मैंने भी हर तरह की सावधानी बरती थी, लेकिन फिर भी मुझे वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया। मास्क पहने रहें और हाथों को समय-समय पर धोते रहें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरुर करे। ‘
इसके अलावा एक्टर विक्की कौशल भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।इस बात की जनकारी उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर दी है। पोस्ट को शेयर करते हुए विक्की ने लिखा कि, ‘हर प्रकार की सावधानी दिखाने के बाद भी मैं कोरोनाका शिकार हो गया।
उन्होंने लिखा कि आगे भी सावधानियां बरतूंगा। अभी के लिए मैंने खुद को घर पर क्वारनटीन कर लिया है। डॉक्टर द्वारा बताई गई दवाएं ले रहा हूं। जो भी व्यक्ति मेरे संपर्क में आया है, वह अपनी जांच करा ले।सुरक्षित रहें और घर पर रहें।’
उनके अलावा वेब सीरीज ‘बंदिश बैंडिट्स’ के एक्टर ऋत्विक भौमिक ने भी कोरोना का शिकार हो गये हैं।उन्होंने फैन्स को जानकारी देते हुए कहा कि वह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने खुद को घर पर क्वारनटीन कर लिया है। जल्द ही वह बेहतर होकर वापसी करेंगे।
बता दें कि इससे पहले एक्टर अक्षय कुमार भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। लेकिन अब वह अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं। अक्षय ने पोस्ट शेयर कर लिखा कि ‘आपकी प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद। लगता है ये काम कर रहा है, मैं ठीक हूं, पर एहतियात के लिए मुझे अस्पताल में भर्ती किया गया है। उम्मीद करता हूं जल्द घर आऊंगा, अपना ख्याल रखें।’
गौरतलब है कि आलिया भट्ट, विक्रांत मैसे, मोनालिसा, बप्पी लहरी, तारा सुतारिया, मनोज बाजपेयी और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी कोरोना का शिकार हो गये हैं।सभी क्वारनटीन में हैं। वहीं, कार्तिक आर्यन ने कोरोना निगेटिव आ गए हैं। उन्होंने पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘निगेटिव। 14 दिन का वनवास खत्म। काम पर वापसी।’