जुबिली न्यूज़ डेस्क
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक टकरार शुरू हो गई है। कई एक्टर और डायरेक्टर्स ने सुशांत की मौत का जिम्मेदार करण जौहर, आलिया भट्ट और सलमान खान ठहरा रहे हैं। साथ ही इन बड़े सितारों के फॉलोवर्स भी तेजी से घट रहे हैं।
इस बीच सोशल मीडिया पर सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट, करण जौहर और सलमान खान ट्रोल भी कर रहे हैं। इसके बाद से ही इन बॉलीवुड सेलेब्स के सोशल मीडिया फॉलोवर्स की संख्या में भी तेजी से गिरावट देखी जा रही है। पहले जहां आलिया भट्ट के 48.8 मिलियन फॉलोवर तो वहीं, अब घट कर 48 मिलियन फॉलोवर रह गये हैं।
इसी तरह करण जौहर, सलमान खान, और सोनम कपूर के भी फॉलोवर की संख्या काफी तेजी से घट रही है। करण जौहर के फॉलोवर 10.8मिलियन रह गये हैं जोकि पहले 11 मिलियन थे। वहीं सलमान खान के फॉलोवर 34 मिलियन से घट कर 33.8 मिलियन रह गये हैं। इसके साथ ही #justiceforSushanthSinghRajput ट्वीटर पर ट्रेंड भी कर रहा है।
Shame..shame you didn’t do well. #aliya#karanjohar#Bollywood#aliyabhatt #karanjohar
— Rohini Singh (@Rohini_Shirmour) June 16, 2020
वहीं, बॉलीवुड में नेपोटिज़्म और इनसाइडर बनाम आउटसाइडर की बातें होने लगी है। सोशल मीडिया यूजर्स आलिया भट्ट और करण जौहर जैसे सेलेब्स को ट्रोल भी कर रहे हैं। इस बीच आलिया भट्ट की ट्रोलिंग उनके फैंस को पसंद नहीं आई।
This is #aliyabhatt nature..🤬🤬🤬 , these types of people have killed #SushantSinghRajput Can media ask to #aliyabhatt what she’s trying to say..?? #aajtak #indatv … #AkshayKumar sir this is what bollywood..??? How can she say this on national television..??#KaranJohariskiller pic.twitter.com/sTjI2KouSD
— Aditya Ranjan (@Aditya14062018) June 17, 2020
उन्होंने जवाब में #I STAND WITH ALIA BHATT ट्रेंड कराने लगे। इसके बाद से ट्विटर का दुनिया में दोनों ही ग्रुप्स आमने-सामने आए गए। फिलहाल अभी आलिया भट्ट भारत के ट्विटर पर टॉप ट्रेडिंग पर बनी हुई हैं।
Blaming #KaranJohar or #AliyaBhatt for someone’s suicide without an actual proof may be ignorance, but these are not. And we all know these are true.
& if they’re going to get some Depression for these trolls it’ll be their #Karma. pic.twitter.com/oVpcgzm3ke— Varsha Rajak (@VarshaRajak6) June 16, 2020
इस कहानी की शुरुआत सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद से होती है। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स सुशांत के निधन के पीछे बॉलीवुड में गुटबाजी और नेपोटिज़्म को जिम्मेदार बताने लगे। ऐसे में कुछ वीडियो वायरल होने लगे, जिसमें कई बड़े स्टार्स अवॉर्ड शो के दौरान सुशांत के साथ मजाक कर रहे हैं। वहीं, आलिया भट्ट ‘सड़क 2’ में काम कर रही हैं।
यह सब indirectly demotivate hi kar rahe hai Sushi ko #nepotism #karanjohar #srk #yrf #balajitelefilms #salmankhanfilms #aliyabhatt #sonamkapoor #coffeewithkaran #bollywood #boycotnepotism #film #sahidkapoor #begin #patna #mumbai #mumbaipolice #patnapolice #hindustanibhau pic.twitter.com/oQwgV1ySsn
— Anand Yadav (@authoranand1) June 18, 2020
मुकेश भट्ट के अनुसार, सुशांत इस फ़िल्म में काम मांगने आए थे, लेकिन प्रोफेशनल कारणों की वजह से उन्हें इस फिल्म में काम नहीं मिल पाया। इसके बाद से आलिया लगातार ट्रोल होने लगी। इसके बाद उनके फैंस ने मिलकर #I STAND WITH ALIA BHATT की बात करने लगे। आलिया के फैंस का मानना है कि उन्हें लोग फालतू ही टारगेट कर रहे हैं।
I STAND WITH ALIA BHATT is trending!
15% tweets are in support of Alia Bhatt.
85% tweets are…….. Raheno do samaj gaye honge!! 😂😂— ANUSHMITA 🐼 (@anushmita7) June 18, 2020
इसके बाद आलिया का समर्थन करने वालों लोगों पर भी लोगों के भी मीम बनाए जा रहे हैं। इस वक्त सोशल मीडिया पर लगातार आलिया के फैंस और उनके विरोधी लगातार आमने-सामने बने हुए हैं। दोनों कलाकारों के फैंस के बीच ट्विटर पर डिजिटल वॉर शुरू हो गई है। वहीं, पुलिस अपने तरीके से इस केस में जांच में लगी हुई है।