जुबिली न्यूज़ डेस्क
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब ऐश्वर्या और उनकी बेटी आराध्या भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। इसके अलावा जया बच्चन, उनकी बेटी श्वेता नंदा और नाती अगस्त्य नंदा की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है।बच्चन फैमिली में अब तक कुल 4 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।
इस बात की जानकारी महाराष्ट्र में स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने सोशल मीडिया पर दी हैं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘श्रीमती ऐश्वर्या राय बच्चन और बेटी आराध्या अभिषेक बच्चन का भी Covid19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। श्रीमती जया बच्चन जी का Covid19 टेस्ट नेगेटिव आया है। हम बच्चन परिवार को शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।’
ये भी पढ़े : बड़ी खबर : अमिताभ व अभिषेक बच्चन हुए कोरोना संक्रमित
ये भी पढ़े : अनुपम खेर की मां और भाई समेत 4 लोग कोरोना पॉजिटिव
गौरतलब है कि शनिवार रात अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था। इन दोनों को मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। दोनों का इलाज इस समय अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड में चल रहा है। बताया गया है कि दोनों में कोरोना के हल्के लक्षण थे। अभी उनकी हालत स्थिर है।